Barabanki:
बाराबंकी के लोनी कटरा थाना क्षेत्र में कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली खड्ड में पलट गई। हादसे में 18 लोग घायल, 7 की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र में रविवार को कलश यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। दहिला-पोखरा मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे खड्ड में पलट गई। इस दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों समेत करीब डेढ़ दर्जन (18) श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें से सात की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के बाद मची अफरा-तफरी
ट्रैक्टर-ट्रॉली के खड्ड में पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) त्रिवेदीगंज पहुंचाया गया।

सात घायलों की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर
सीएचसी त्रिवेदीगंज में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सात श्रद्धालुओं की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अन्य घायलों का उपचार सीएचसी पर जारी है। चिकित्सकों के अनुसार कुछ घायलों को सिर, हाथ-पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई है।

क्षमता से अधिक सवारियां बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली में क्षमता से अधिक श्रद्धालु सवार थे। इसके अलावा दहिला-पोखरा मार्ग सकरा और ऊबड़-खाबड़ होने के कारण वाहन का संतुलन बिगड़ गया, जिससे यह हादसा हुआ।
सूचना मिलने पर लोनी कटरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
यात्रा में सुरक्षा पर उठे सवाल
कलश यात्रा जैसे धार्मिक आयोजनों में ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग और सुरक्षा मानकों की अनदेखी एक बार फिर चर्चा में आ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि सावधानी बरती जाती तो इस हादसे से बचा जा सकता था।
रिपोर्ट – मंसूफ़ अहमद / उस्मान















