Barabanki

Barabanki: 18 जनवरी को सभी बूथों पर सार्वजनिक होगी मतदाता सूची, नाम व विवरण की जांच कर सकेंगे मतदाता

SHARE:

Barabanki:

बाराबंकी में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान 2026 के तहत 18 जनवरी को सभी मतदान केन्द्रों पर निर्वाचक नामावली सार्वजनिक की जाएगी। मतदाता नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान-2026 के अंतर्गत जनपद बाराबंकी के समस्त मतदान केन्द्रों (बूथों) पर दिनांक 18 जनवरी 2026 को निर्वाचक नामावली सार्वजनिक की जाएगी। इस दौरान नागरिक अपने मतदाता विवरण की जांच कर आवश्यक सुधार अथवा संशोधन के लिए आवेदन कर सकेंगे।

 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी निरंकार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित तिथि को सभी बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे और मतदाताओं को निर्वाचक नामावली अवलोकन के लिए उपलब्ध कराएंगे। मतदाता सूची में अपने नाम, पिता का नाम, आयु और पता जैसी जानकारियों की जांच कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें  Barabanki: ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई रोड़वेज बस, उड़े परखच्चे, भीषण हादसे में 6 लोग गंभीर घायल, 1 जिला अस्पताल रेफर

 

मौके पर ही कर सकेंगे आवेदन

यदि किसी मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली में छूट गया हो, गलत प्रविष्टि हो, स्थान परिवर्तन आवश्यक हो या किसी प्रकार का संशोधन अपेक्षित हो, तो संबंधित मतदाता मौके पर ही निर्धारित प्रारूपों में आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। इस अवधि में बीएलओ के पास निर्वाचक नामावली से संबंधित सभी आवश्यक आवेदन प्रपत्र (फॉर्म) उपलब्ध रहेंगे, जिससे नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

निर्वाचक नामावली से संबंधित प्रमुख आवेदन प्रपत्र
  • फॉर्म–6 : नवीन मतदाताओं द्वारा नाम जोड़ने हेतु
  • फॉर्म–6A : प्रवासी भारतीय नागरिकों द्वारा नाम सम्मिलित कराने हेतु
  • फॉर्म–7 : मृत्यु, स्थानांतरण अथवा अन्य कारणों से नाम विलोपन हेतु
  • फॉर्म–8 : नाम, पता, आयु में संशोधन एवं मतदान केन्द्र परिवर्तन हेतु
यह भी पढ़ें  Barabanki News: सरकारी भूमि पर लगे आम के हरे-भरे पेड़ो की अवैध कटान, शिकायत के बावजूद कार्रवाई शून्य, अब डीएम और डीएफओ से कार्रवाई की मांग

 

ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नागरिक ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ECINET मोबाइल ऐप और भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाकर फॉर्म भरे जा सकते हैं।

मतदाताओं से अपील

प्रशासन ने जनपद के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे 18 जनवरी 2026 को अपने संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंचकर निर्वाचक नामावली का अवलोकन अवश्य करें और आवश्यकतानुसार आवेदन प्रस्तुत कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक सशक्त बनाने में सहयोग दे।

यह भी पढ़ें  Barabanki: सपाइयों ने फूलमालाओं से लादकर किया नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे का ज़ोरदार स्वागत

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

संबंधित खबरें
Kamran Alvi
Author: Kamran Alvi

251
🗳️ जनता की राय | यूपी 2027

2027 में आप किसे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं?

सबसे ज्यादा पढ़ी गई