Barabanki

Barabanki: सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में गिरावट पर डीएम शशांक त्रिपाठी सख़्त, कई अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

SHARE:

Barabanki:

बाराबंकी में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की रैंकिंग गिरने पर डीएम शशांक त्रिपाठी ने कड़ी नाराजगी जताई। समीक्षा बैठक में खराब प्रदर्शन वाले विभागों को चेतावनी देते हुए कई अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जनपद मुख्यालय में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के अंतर्गत विभिन्न विभागीय योजनाओं की रैंकिंग में आई गिरावट को लेकर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कड़ा रुख अपनाया है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन के साथ जनपद की योजनाओं की प्रगति और रैंकिंग की गहन समीक्षा की।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री की प्राथमिकता से जुड़ी कुल 37 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विभागवार स्थिति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन विभागों की रैंकिंग अपेक्षित स्तर से नीचे है, उनके विभागाध्यक्ष व्यक्तिगत रुचि लेते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में शीघ्र सुधार सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें  Barabanki: ड्रंक एण्ड़ ड्राइव के विरुद्ध ARTO व TI ने चलाया विशेष अभियान, 2 वाहन चालको का किया चालान

 

खराब रैंकिंग पर कड़ी नाराज़गी, जवाबदेही तय करने की चेतावनी

डीएम शशांक त्रिपाठी ने सी, डी और ई श्रेणी में शामिल विभागों के खराब प्रदर्शन पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य में सुधार नहीं हुआ, तो सम्बन्धित अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बैठक के दौरान पंचायतीराज विभाग और समाज कल्याण विभाग में अपेक्षित प्रगति न होने पर जिलाधिकारी ने असंतोष जताया और जिला पंचायत राज अधिकारी (DPRO) एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

 

इन योजनाओं में प्रगति तेज करने के निर्देश

जिलाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं में प्रगति तेज करने के स्पष्ट निर्देश दिए, जिनमें शामिल है:

  • जल जीवन मिशन
  • सड़क निर्माण व सेतु निर्माण
  • स्वच्छ भारत मिशन
  • फैमिली आईडी योजना
  • मध्यान्ह भोजन व छात्र उपस्थिति
  • प्रधानमत्री ग्रामीण सड़क योजना
  • राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
  • मुख्यमंत्री ग्रामीण योजना
  • मनरेगा
  • किसान सम्मान निधि
  • दुग्ध विकास योजना
  • दिव्यांग एवं वृद्धावस्था पेंशन
  • युवा स्वरोजगार योजना
  • महिला एवं बाल विकास
  • पिछड़ा वर्ग कल्याण
  • पर्यटन विकास योजनाएं
यह भी पढ़ें  Lucknow: क्रिसमस की रात नाबालिग का अपहरण, चलती कार में निर्वस्त्र कर पीटा, मुंह में पिस्टल डालकर मांगी 5 लाख की फिरौती

 

उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का सीधा लाभ आम जनता से जुड़ा है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

 

कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

इस समीक्षा बैठक में जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपायुक्त मनरेगा, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  Barabanki: करोड़ो की लागत से लग रहे खड़ंजे में पीली ईंट का उपयोग, ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग पर लगाया भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

संबंधित खबरें
Kamran Alvi
Author: Kamran Alvi

251
🗳️ जनता की राय | यूपी 2027

2027 में आप किसे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं?

सबसे ज्यादा पढ़ी गई