हैदरगढ़-बाराबंकी।
रामलीला कार्यक्रम के छठवें दिन शनिवार की शाम दो दर्जन से अधिक झांकियो, बैण्ड बाजे, ढोल नगाड़ों, डीजे एवं हजारों श्रद्धालुओं के साथ नगर पंचायत हैदरगढ़ में धूमधाम से सुप्रसिद्ध राम बारात निकाली गई। विगत वर्षों की तरह जहां भाजपा, सपा एवं कांग्रेस पार्टी के जन प्रतिनिधियों द्वारा नगर के मुख्य चौराहे पर वही अन्य श्रद्धालुओं द्वारा अलग-अलग स्थानों पर भगवान राम की आरती उतार कर प्रसाद का वितरण कराया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद रहा।
यह भी पढ़े : Barabanki: मां दुर्गा की अश्लील फोटो वायरल करने वाले समुदाय विशेष के युवक पर केस दर्ज, गिरफ्तार
शनिवार की शाम 04 बजे रामलीला कोठी से नगर भ्रमण के लिए दो दर्जन से अधिक झांकियों के साथ निकली राम बारात में बाबा अमरनाथ, नवग्रह, पीओके, नारी सशक्तिकरण, सशक्त भारत एवं माता वैष्णो देवी के पिंडी दर्शन की झांकियां आकर्षण का केंद्र बिंदु रही। वहीं बारात के साथ चल रहे जेजे डीजे लाही बॉर्डर एवं खान डीजे हैदरगढ़ के बीच हुआ जोरदार मुकाबला भी चर्चा का विषय रहा। बारात में शामिल युवा डीजे की धुन के साथ साथ ब्रास बैण्ड व ढोल नगाड़ों की थाप पर झूमते थिरकते नजर आए।
नगर भ्रमण के लिए निकली राम बारात को लेकर कस्बा वासियों के साथ आसपास एवं दूर दराज के गांवो से आए ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। भ्रमण मार्ग पर राम बारात के पहुंचने के पहले से ही बड़ी संख्या में पुरुषों के अलावा महिलाएं और बच्चे मार्ग के दोनों किनारो पर खड़े नजर आए। नगर के मुख्य चौराहे पर पहुंचने पर क्षेत्रीय विधायक दिनेश रावत, पूर्व विधायक राममगन रावत, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष आलोक तिवारी, ग्राम्यांचल सेवा समिति से जुड़े आशुतोष अवस्थी टिंकू भैया एवं सिद्धार्थ अवस्थी सिद्धू भैया के अलावा अलग-अलग स्थान पर संकट मोचन हनुमान मंदिर के पुजारी, शिवनारायण अग्रवाल ,पप्पू बाबू आदि श्रद्धालुओं द्वारा आरती उतार कर प्रसाद का वितरण किया गया।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
88