Barabanki

Barabanki: यूपी को AI और रिसर्च हब बनाने की दिशा में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बड़ा कदम, लॉन्च की 50 करोड़ की CUCET स्कॉलरशिप

SHARE:

फ़ोटो: 50 करोड़ रुपये की CUCET 2026 छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ करते सीयू यूपी के अधिकारी

Barabanki:

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी यूपी ने बाराबंकी में 50 करोड़ की CUCET स्कॉलरशिप 2026-27 लॉन्च की। AI-सपोर्टेड कैंपस, 22 पीएचडी प्रोग्राम्स, स्टार्टअप और ग्लोबल पार्टनरशिप के जरिए यूपी को शिक्षा व रिसर्च हब बनाने की पहल।

शिक्षा से रोजगार तक का सफर: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी यूपी ने 23 टॉप ग्लोबल कंपनियों के साथ किया एमओयूसीयूसीईटी की मदद से 2000 से अधिक छात्र पहले ही पा चुके हैं करोड़ों की स्कॉलरशिप का लाभ

सीयूसीईटी स्कॉलरशिप के ज़रिये हज़ारों छात्रों के शैक्षणिक सपनों को मिलेगी नई उड़ान — डॉ. शुभेंदु चक्रवर्तीः डॉ. शुभेंदु चक्रवर्तीअसिस्टेंट डीन (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) एवं एसोसिएट प्रोफेसर

 

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

देश की पहली एआई-ऑगमेंटेड प्राइवेट यूनिवर्सिटी — चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश (CU UP) ने उत्तर प्रदेश को वैश्विक शिक्षा मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में एक और ऐतिहासिक पहल करते हुए 50 करोड़ रुपए की CUCET स्कॉलरशिप 2026-27 को लॉन्च करने की घोषणा की है। यह घोषणा बाराबंकी में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सीयू यूपी के रजिस्ट्रार डॉ0 अजय यादव ने बताया कि CUCET स्कॉलरशिप योजना ने उत्तर प्रदेश में अपना पहला सत्र सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, जिसके अंतर्गत अब तक 2000 से अधिक छात्र करोड़ों रुपये की छात्रवृत्ति का लाभ उठाकर उच्च शिक्षा के अपने सपनों को साकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीयू यूपी का उद्देश्य प्रदेश को ज्ञान, तकनीक और रिसर्च आधारित विकास केंद्र के रूप में स्थापित करना है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: "नहीं धड़क रहा गर्भस्थ शिशु का दिल" - सरकारी डॉक्टर ने झूठ बोल कर गर्भवती महिला को किया रेफर, प्राइवेट जांच में सब नॉर्मल निकला, पीड़ित ने सीएम योगी से की शिकायत
Barabanki: यूपी को AI और रिसर्च हब बनाने की दिशा में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बड़ा कदम, लॉन्च की 50 करोड़ की CUCET स्कॉलरशिप
फ़ोटो: पत्रकारों को संबोधित करते डॉ0 अजय यादव
₹2500 करोड़ का AI-स्पोर्टेड कैंपस, रिसर्च को मिल रही नई दिशा

करीब 2500 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया गया चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी यूपी का एआई-सपोर्टेड स्मार्ट कैंपस न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि उत्तर प्रदेश को देश का टॉप रिसर्च-इंटेंसिव हब बनाने की दिशा में भी अग्रसर है। इसी क्रम में यूनिवर्सिटी ने 22 मल्टीडिसिप्लिनरी पीएचडी प्रोग्राम्स शुरु किए हैं, जो कृषि, डेटा एनालिटिक्स, क्वांटम रिसर्च, साइबर सिक्योरिटी जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों में शोध को नई ऊंचाइयों तक ले जायेंगें।

 

हाईटेक इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक ओरिएंटेड एजुकेशन इकोसिस्टम

सीयू यूपी ने छात्रों और रिसर्च स्कॉलर्स के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हाइटेक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया है। कैंपस में एप्पल विज़न प्रो लैब, AI-ML रिसर्च सेंटर और माइक्रोसॉफ्ट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध है, जो प्रैक्टिकल और इंडस्ट्री-रेडी शिक्षा को बढ़वा देती हैं।

यूनिवर्सिटी का मुख्य फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, नई तकनीक और इंडस्ट्री प्रासंगिकता को शिक्षा के साथ एकीकृत करना है। नई शिक्षा नीति के अनुरूप एडवांस्ड क्रेडिट और स्किल-बेस्ड प्रोग्राम्स भी शुरू किए गए हैं। जो छात्रों को करियर की शुरुआत से ही वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाते है।

Barabanki: यूपी को AI और रिसर्च हब बनाने की दिशा में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बड़ा कदम, लॉन्च की 50 करोड़ की CUCET स्कॉलरशिप
फ़ोटो: 50 करोड़ रुपये की CUCET 2026 छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ करते सीयू यूपी के अधिकारी
इनोवेशन, स्टार्टअप और महिला सशक्तिकरण की मजबूत पहल

इनोवेशन और स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देने के लिए सीयू यूपी ने ‘कैंपस टैंक’ और ‘सीयू एआई’ स्पेस” जैसी अनूठी पहल शुरू की है। इन प्लेटफार्म्स के माध्यम से युवा उद्यमियों को सीड फंडिंग, इनक्यूबेशन सपोर्ट और पेटेंट फाइलिंग की सुविधा मिल रही है।

यह भी पढ़ें  UP News: पुलिस की वर्दी पहनकर युवती से रचाई शादी, दहेज में ली लाखों की रकम, जाने किस गलती से हुआ फ़र्ज़ी दरोगा का भंडाफोड़

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ द्वारा प्रारंभ किए गए कैंपस टैंक से अब तक 6 मिलियन अमेरिकी डॉलर की फंडिंग के साथ 1000 से अधिक स्टार्टअप्स जुड़ चुके है। वही, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा शुरू की गई ‘नारी योजना’ तकनीक और रिसर्च के क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बना रही है।

 

ग्लोबल एक्सपोजर और इंटरनेशनल पार्टनरशिप

छात्रों को वैश्विक स्तर का एक्सपोजर देने के लिए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी यूपी ने दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज के साथ कई एमओयू साइन किए हैं। इससे छात्रों को इंटरनेशनल इंटर्नशिप, स्टूडेंट एक्सचेंज और ज्वाइंट रिसर्च के अवसर मिल रहे है।

इसके साथ ही गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम सहित 23 से अधिक टॉप ग्लोबल कंपनियों के साथ की गई साझेदारियों ने शिक्षा को वास्तविक दुनिया की जरूरतों से जोड़ दिया है।

 

पहले ही वर्ष ऐतिहासिक उपलब्धियां: डॉ0 अजय यादव

डॉ0 अजय यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उद्घाटन के बाद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी यूपी ने अपने पहले ही वर्ष में देश की पहली निजी एआई-आधारित मल्टीडिसिप्लिनरी यूनिवर्सिटी के रूप में राष्ट्रीय पहचान बना ली है। उन्होंने बताया कि कैंपस टैंक, सीयू एआई स्पेस, माइक्रोसॉफ्ट एआई बूटकैम्प और 60 से अधिक निःशुल्क हाई-डिमांड स्किल प्रोग्राम्स ने सीयू यूपी को इनोवेशन और उद्यमिता का केंद्र बना दिया है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत निधि से निर्मित सड़कों का लोकार्पण, विधायक और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से काटा फीता
Barabanki: यूपी को AI और रिसर्च हब बनाने की दिशा में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बड़ा कदम, लॉन्च की 50 करोड़ की CUCET स्कॉलरशिप
फ़ोटो: पत्रकारों को संबोधित करते डॉ0 शुभेंदु चक्रवर्ती
CUCET के जरिए मिलेगा प्रवेश और स्कॉलरशिप

इस अवसर पर डॉ0 शुभेंदु चक्रवर्ती, असिस्टेंट डीन (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) ने CUCET पोर्टल लॉन्च करते हुए बताया कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी यूपी में प्रवेश और स्कॉलरशिप CUCET (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) में प्राप्त अंकों के आधार पर दी जाती है। इच्छुक उम्मीदवार https://cucet.cuchd.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या 1800 270 1411 (टोल फ्री) पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल हजारों छात्रों के शैक्षणिक सपनों को साकार करेगी, बल्कि आर्थिक बाधाओं को दूर कर रोजगार, एआई और स्किल डेवलपमेंट के नए अवसर भी उपलब्ध कराएगी।

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

संबंधित खबरें
Kamran Alvi
Author: Kamran Alvi

251
🗳️ जनता की राय | यूपी 2027

2027 में आप किसे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं?

सबसे ज्यादा पढ़ी गई