रामनगर-बाराबंकी।
कस्बा रामनगर में बीती रात नो एंट्री में घुसे ट्रक की चपेट में आ जाने से 14 वर्षीय किशोरी की मृत्यु हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगो ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने काफी देर चली वार्ता के बाद ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज व तीन सिपाहियों को सस्पेंड कर लोगो का आक्रोश शांत कराया। मृतक किशोरी के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने चालक समेत ट्रक को कब्ज़े में ले लिया है।
यह भी पढ़े : पशु आहार फैक्ट्री में हादसा, 03 श्रमिकों की दर्दनाक मौत, ज़हरीली गैस की चपेट में आने से हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद सीतापुर के थाना रामपुर मथुरा अंतर्गत ग्राम नटनिया निवासी मोहम्मद इश्तियाक पुत्र मोहम्मद इस्हाक करीब 03 माह से कस्बा रामनगर निवासी रहीम ठेकेदार के यहां किराए पर रहकर मेहनत मजदूरी कर बच्चों को पढ़ा रहे है। बीती रात बारह रबी उल अव्वल के मौक़े पर उनकी 14 साल की पुत्री शमा बुढ़वल से झंडा जुलूस कार्यक्रम देखकर वापस घर लौट रही थी। इसी बीच उपाध्याय मोड़ के पास बदोसराय की ओर से आ रहा ट्रक नम्बर UP 33 T 5637 ने पीछे से उसे टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगो ने चालक समेत ट्रक को पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
रबी उल अव्वल के कार्यक्रम के चलते बदोसराय की ओर से व रामनगर तिराहा की ओर से आने वाले वाहनों का नगर के अंदर प्रवेश प्रतिबंधित किया गया था। लेकिन इसके बावजूद पुलिसकर्मियों की लापरवाही से बदोसराय की तरफ से ट्रक नगर के अंदर आ गया और दुर्घटना में किशोरी की मौत हो गयी। घटना के बाद काफी संख्या में लोग जमा हो गए और लापरवाह पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे। हंगामे की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने घटनास्थल पहुंचकर लोगों को समझने बुझाने के बाद तत्काल प्रभाव से हल्का दरोगा धर्मेंद्र सिंह राठौर, सिपाही जयचंद, ओमप्रकाश व दिनेश पाल को सस्पेंड कर दिया।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,329