बाराबंकी।
राष्ट्रीय आविष्कार कार्यक्रम के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि एवं जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करने के उद्देश्य से ब्लॉक संसाधन केंद्र बड़ेल में ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव के नेतृत्व में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में विकासखंड में स्थित 56 उच्च प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय के कुल 166 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
यह भी पढ़े : Barabanki: फैक्ट्री में हुए हादसे में 03 श्रमिकों की दर्दनाक मौत, ज़हरीली गैस की चपेट में आने से हुआ हादसा
प्रारंभिक स्तर पर परीक्षोपरांत सर्वाधिक अंक पाने वाले 27 बच्चों को पांच समूह में विभाजित कर द्वितीय चरण की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें समूह A के छात्र- छात्रा श्रेया यादव उच्च प्राथमिक विद्यालय खमरिया, सूरज शुक्ला उच्च प्राथमिक विद्यालय बस्ती, अनामिका वर्मा उच्च प्राथमिक विद्यालय कमरपुर, मोनिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कुरौली, सिद्धि उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरौली, प्रिया भट्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय पैसार देहात विजेता रहे।
विजयी छात्र छात्रों को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया एवं अन्य सभी प्रतिभाग करने वाले समस्त छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में एआरपी ललित मोहन सिंह, फिरोज अजहर, अरुण कुमार वर्मा, सुभाष चंद्र तिवारी, विपिन कुमार एवम शिक्षक वेद प्रकाश श्रीवास्तव, राजेंद्र सिंह, संतोष त्रिवेदी का क्विज संपन्न कराने में सहयोग किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालय के शिक्षक एवं छात्रों के अभिभावकों उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
93