हैदरगढ़ बाराबंकी।
नवरात्रि, दशहरा व दुर्गा पूजा के मद्देनजर सुबेहा थाना परिसर में एसडीएम हैदरगढ़ मोहम्मद शम्स तबरेज़ खान व पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक पाठक की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गईम जिसमे क्षेत्रीय प्रधान सहित सैकड़ों संभ्रांत व्यक्ति व आयोजक मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : Barabanki: फैक्ट्री में हुए हादसे में 03 श्रमिकों की दर्दनाक मौत, ज़हरीली गैस की चपेट में आने से हुआ हादसा
सोमवार को आयोजित इस बैठक के दौरान एसडीएम मो0 शम्स तबरेज खां ने कहा की आप सभी लोग शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए जिस तरह से त्यौहार मनाते चले आ रहे हैं, ठीक उसी प्रकार आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ त्यौहार मनाए, कोई नई प्रथा नही दोहराई जायेगी। उन्होंने कहा की मूर्ति की साइज 5 व 6 फिट ही रखे जिससे वाहन से लाने व ले जाने में कोई अड़चन न हो। उन्होंने आगे कहा की बरसात का समय चल रहा है इसलिए खंभों में करंट उतरने का ज्यादा खतरा बना रहता है। इसलिए कार्यक्रम स्थल पर लाइट लगाते समय विशेष एहतियात व सावधानी बरतने की आवश्यकता है। जिससे दुर्घटना से बचा जा सके। विसर्जन स्थल पर लाइट व गोताखोर सहित अन्य सभी जरूरी ससाधनो की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाय जिससे विसर्जन में कोई परेशानी न उत्पन्न हो सके।
इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक पाठक ने कहा की आप सभी लोग प्रेम व भाईचारे के साथ त्यौहार मनाए। पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहेगी। त्यौहार में खलल डालने वाले अराजक तत्व पर पुलिस की विशेष पैनी नजर बनी रहेगी। यदि कही पर किसी को कोई दिक्कत हो रही है तत्काल पुलिस को सूचित करें। पुलिस सख्ती से निपटेगी। उन्होंने कहा की मूर्ति विसर्जन के लिए ट्रैक्टर ट्राली वाहन का इस्तेमाल करने से बचे, क्योंकि दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए छोटा हाथी वाहन का उपयोग करे तो ज्यादा बेहतर रहेगा ।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार यादव, प्रधान विजय कुमार सिंह, विनोद शुक्ला, सुरेंद्र सिंह, राहुल बाजपेई, प्रधान रामसिंह, सभासद रिजवान खा, जहीर हाफिज, जय प्रकाश, महेंद्र मौर्य, रवि कुमार, अनूप सिंह, उमेश गुप्ता, अशोक कुमार वैश्य सहित क्षेत्रीय प्रधान सहित सैकड़ों संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
165