Barabanki

Barabanki: ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई रोड़वेज बस, उड़े परखच्चे, भीषण हादसे में 6 लोग गंभीर घायल, 1 जिला अस्पताल रेफर

SHARE:

Barabanki: ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर रोड़वेज बस के उड़े परखच्चे, भीषण सड़क हादसे में 6 लोग गंभीर घायल, 1 जिला अस्पताल रेफर

Barabanki:

बाराबंकी जनपद के बाराबंकी–देवा–फतेहपुर मार्ग पर रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्रॉली की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में बस के चालाक-परिचालक समेत 6 लोग घायल हो गए। एक घायल की हालत गंभीर होने के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जनपद बाराबंकी के बाराबंकी–देवा–फतेहपुर मार्ग पर सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार की शाम करीब 7 बजे थाना फतेहपुर क्षेत्र के कुतलूपुर मोड़ के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। फतेहपुर से बाराबंकी की ओर जा रही रोडवेज बस की सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से जोरदार भिड़ंत हो गई।

हादसा इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और शीशे चकनाचूर हो गए। हादसे के बात बस में करीब 25 यात्री सवार थे, जिनमें से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी देवा भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस-राजस्व टीम की मौजूदगी में बना खड़ंजा, टीम के जाते ही दबंगों ने उखाड़ डाला; ग्रामीणों में गहरा आक्रोश

Barabanki: ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर रोड़वेज बस के उड़े परखच्चे, भीषण सड़क हादसे में 6 लोग गंभीर घायल, 1 जिला अस्पताल रेफर

 

 

चालक-परिचालक समेत 6 लोग घायल, एक रेफर

हादसे के घायलो की पहचान तैयबा (42 वर्ष) पत्नी मोहम्मद नसीर निवासी बिशनपुर, अनादि दीक्षित (26 वर्ष) पुत्र मनोज दीक्षित निवासी संडा टडवा थाना सुकरन, जिला सीतापुर, रुबीना पुत्री साबिर अली और नीतीश कुमार पुत्र अवधेश कुमार निवासी छोटी पूर्व के रूप में हुई है। इसके लिए अलावा बस चालक सकेश पांडेय और परिचालक प्रवीण कुमार को भी चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पल्हरी चौराहे से अगवा कर युवक की बेरहमी से पिटाई, मोबाइल तोड़ा; हाथ-पैर बांध कर बाग में छोड़ गए बदमाश

 

ट्रॉली में रिफ्लेक्टर न होने से हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे रिफ्लेक्टर नहीं लगा हुआ था, जिसके कारण अंधेरे में ट्रॉली दिखाई नहीं दी और रोडवेज बस उससे टकरा गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबी शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, लेकिन इनकी रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस और प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है।

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान

संबंधित खबरें
Barabanki: पराली जलाने वाले किसानों पर FIR! शहर की घनी आबादी के बीच कूड़ा जलाने की खुली छूट? प्रशासन की दोहरी नीति – जहरीले धुएं से स्थानीय लोग परेशान

Read more

यह भी पढ़ें  Barabanki News: मिशन पहचान परीक्षा के पुरस्कार वितरण में डीएम शशांक त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को दिया सफलता का मंत्र
Kamran Alvi
Author: Kamran Alvi

251
🗳️ जनता की राय | यूपी 2027

2027 में आप किसे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं?

सबसे ज्यादा पढ़ी गई