बाराबंकी।
बाराबंकी जनपद में अगले दो दिनों तक मौसम का मिज़ाज़ बिगड़ा नज़र आएगा। मौसम विभाग द्वारा जनपद बाराबंकी एवं आस-पास के क्षेत्रों में दिनांक 26 सितम्बर 2024 से दिनांक 29 सितमबर 2024 की सुबह 8:00 बजे के मध्य मध्यम से भारी बारिश एवं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी अलर्ट में जनपद बाराबंकी समेत बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, खीरी, सीतापुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, हरदोई, अयोध्या एवं ललितपुर के आसपास के इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा इन जनपदों के जिला प्रशासन को सतर्क रहते हुए सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगो से नदियों व घाटों के आस-पास न जाने, बच्चों को अकेले नदी/घाटों के समीप न जाने दे। वर्षा के दौरान वज्रपात का खतरा रहता है यदि खुलें स्थान पर हो तो पक्के मकान की शरण ले, नदी, तालाब, घाटों से दूर रहने व आपात काल की स्थिति में 112, 1070, 1077 पर संपर्क करने की सलाह दी गयी है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
2,421