Barabanki:
बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसंतपुर में शुक्रवार को दोस्तो के साथ निकले अधेड़ का शव शनिवार की सुबह उसकी ही बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका मिलने से हड़कंप मच गया है। परिजन दोस्तो पर हत्या का आरोप लगा रहे है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां घर से दोस्तो के साथ निकले एक 50 वर्षीय अधेड़ का शव शनिवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर स्थित एक बाग मे मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है।वही मृतक के परिजन उसके दोस्तो पर हत्या का आरोप लगा रहे है।
शुक्रवार की सुबह दोस्तो के साथ निकला था मृतक
रामनगर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी 50 वर्षीय सुंदर पुत्र उदित नारायण शुक्रवार की सुबह किसी कार्य से घर से दोस्तो के साथ निकले थे। देर शाम तक जब घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी कुछ भी पता नहीं चला।

गांव के बाहर बाग में लटका मिला शव
शनिवार की सुबह गांव के बाहर अपनी ही बाग में उनका शव पेड़ से फांसी के फंदे पर लटकता पाया गया। शौच के लिए बाग की तरह गाए ग्रामीणों ने शव देखने के बाद पुलिस व परिजनों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
दोस्तो पर हत्या का आरोप
वहीं मृतक सुंदर के परिजनों ने उन्हें साथ ले जाने वाले गांव के ही तीन लोगों पर हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का गंभीर आरोप लगाया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया की परिजनों के द्वारा अभी तक तहरीर नहीं दी गई है। मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी















