Search
Close this search box.

Barabanki: स्टेट कैपिटल रीजन का महत्वपूर्ण जनपद बन चुका है बाराबंकी – सीएम योगी

 

बाराबंकी।
पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती की पूर्व संध्या पर मंगलवार को बाराबंकी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर के विजय उद्यान में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में पं. दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के साथ ही प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने जीआईसी ऑडिटोरियम में एक जनसभा को भी संबोधित किया।

यह भी पढ़े : Barabanki: चार साल बाद भी नही मिल सकी विकास कार्य में लगाई गयी 10 लाख की रकम, पूर्व प्रधान ने सीडीओ से निजी धन दिलाने की लगाई गुहार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय के प्रणेता थे। उन्होंने हर हाथ को काम, हर खेत को पानी का उद्घोष किया था। स्वतंत्र भारत में देश की दिशा क्या होनी चाहिए, इसके बारे में तत्कालीन सत्ता के सामने असमंजस की स्थिति रही होगी। लेकिन उस समय भारतीय राजनीति के नए सितारे का उदय हो रहा था, जिन्होंने आजादी के तत्काल बाद पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, फिर भारतीय जनसंघ के माध्यम से राजनीति में प्रवेश करते हुए भारत की सामाजिक, आर्थिक नीति और राजनीतिक व्यवस्था के बारे में जो विचार दिए, उसकी प्रासंगिकता आज न केवल भारत, बल्कि वैश्विक समुदाय के सामने भी देखने को मिल रही है।
पं. दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार कर रही है सरकार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय ने सात दशक पहले जो सपने देखे थे, उसे साकार करने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। आज देश के अंदर कोरोना जैसी महामारी के बाद से निरंतर 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन की सुविधा मिल रही है। 12 करोड़ घरों में शौचालय का निर्माण किया गया, 4 करोड़ो लोगों को आवास दिया गया है। आयुष्मान कार्ड के तहत पांच लाख रुपये की बीमा की सुविधा मिल रही है।
स्टेट कैपिटल रीजन का महत्वपूर्ण जनपद बन चुका है बाराबंकी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाराबंकी स्टेट कैपिटल रीजन का महत्वपूर्ण जनपद बन चुका है। अब बाराबंकी भी लखनऊ के साथ ही विकास का बराबर भागीदार बनने जा रहा है। रीजन का हिस्सा बनते ही इंफ्रास्ट्रक्चर, पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतरीन सुविधा का लाभ बाराबंकी वासियों को प्राप्त होने जा रहा है।
बाराबंकी को विकास से कोई वंचित नहीं कर सकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाराबंकी सौभाग्यशाली है कि एक तरफ लखनऊ तो दूसरी तरफ अयोध्या धाम है। विकास यहां हो या वहां, इसके लाभ से बाराबंकी को कोई वंचित नहीं कर सकता। लोधेश्वर नाथ मंदिर महादेवा को नई पहचान देने के लिए धर्मार्थ कार्य व संस्कृति-पर्यटन विभाग लगातार कार्य करने जा रहा है। काशी विश्वनाथ धाम व अयोध्या धाम के तर्ज पर महादेवा का भी बेहतरीन कॉरिडोर बनाने की दिशा में हम अग्रसर हुए हैं।
केडी सिंह बाबू की स्मृति में भव्य स्मारक बनाने की तैयारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपने समय में हॉकी इंडिया को दुनिया में नई पहचान दिलाने वाले इसी माटी के लाल केडी सिंह बाबू की स्मृतियों को बनाए रखने के लिए सरकार ने उनकी पुश्तैनी कोठी को लिया है। यहां केडी सिंह बाबू व हॉकी इंडिया का भव्य स्मारक बनाने की तैयारी होगी। हॉकी से जुड़े प्रदर्शन व उनके कार्यक्रमों को बढा़ने का कार्य सरकार करेगी।

रामसनेही घाट के पास बनाने जा रहे इंडस्ट्रियल कॉरिडोर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामसनेही घाट के पास इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने जा रहे हैं। इससे बाराबंकी में ही हजारों नौजवानों को नौकरी की सुविधा देंगे। बाराबंकी औद्योगिक, शैक्षणिक व प्रगतिशील किसानों की दृष्टि से अच्छा कार्य कर रहा है। पद्म पुरस्कार से सम्मानित रामशरण वर्मा ने प्रगतिशील किसान के रूप में अलग पहचान बनाई है।
खेल की नई राजधानी के रूप में विकसित होगा बाराबंकी
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने यहां की सड़कों के बेहतरीन रखरखाव व सुदृढ़ीकरण कार्ययोजना के साथ कार्य प्रारंभ किया है। एक तरफ बाराबंकी को स्टेट कैपिटल रीजन, अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर का लाभ मिलेगा तो दूसरी तरफ केडी सिंह बाबू के नाम पर बाराबंकी खेल की नई राजधानी के रूप में विकसित होगा। श्री लोधेश्वर नाथ मंदिर के कारण बेहतरीन कॉरिडोर धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से बाराबंकी को प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से दस लाख युवाओं को जोड़ने जा रहे
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर वंचित परिवार को आवास, शौचालय, राशन कार्ड, पेंशन आदि लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। आने वाले समय में दस लाख युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से जोड़ने जा रहे हैं। उद्यम लगाने पर युवाओं को पांच लाख रुपये लोन पर ब्याज की राशि का भुगतान सरकार करेगी। ऐसे 10 लाख युवा लाखों युवाओं के लिए नौकरी-रोजगार सृजन करने में सक्षम होंगे। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों का भारत व उत्तर प्रदेश बनाने के साथ उनके बताए रास्ते का अनुसरण करते हुए सरकार बिना भेदभाव शासन की योजनाओं का लाभ हर तबके तक देने में सफल होगी।
रिपोर्ट – मिर्ज़ा आसिफ हुसैन

यह भी पढ़े : Barabanki: भेडिए का वीडियो वायरल होने के बाद सतर्क हुआ वन विभाग, शुरू की पेट्रोलिंग, डीएफओ आकाश दीप भी पहुंचे गणेशपुर, लोगो को सतर्क रहने के दिए निर्देश

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18675
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!