Barabanki:
बाराबंकी में ताइक्वांडो खेल के विकास को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित, ताइक्वांडो संघ के पुनर्गठन पर बनी सहमति। नई कार्यकारिणी खिलाड़ियों को साझा मंच देने पर जोर।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जनपद में ताइक्वांडो खेल के विकास, खिलाड़ियों को एक साझा मंच उपलब्ध कराने और प्रशिक्षण व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से ताइक्वांडो से जुड़े प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों की एक महत्वपूर्ण बैठक डीएम आवास के सामने एक रेस्टोरेंट में आयोजित की गई।
बैठक की शुरुआत में सभी उपस्थित लोगों ने स्व0 अनिल कुमार धानुक, सचिव बाराबंकी ताइक्वांडो संघ, को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा। इसके पश्चात बाराबंकी ताइक्वांडो संघ (प्रस्तावित) के पुनर्गठन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
सर्वसम्मति से नई कार्यकारणी का गठन
बैठक में सभी सदस्यों की सहमति से बाराबंकी ताइक्वांडो संघ की नई कार्यकारणी का गठन किया गया। इसमें
मुख्य प्रशिक्षक: राकेश धानुक
अध्यक्ष: जय प्रकाश कबीर
उपाध्यक्ष: जय शंकर गुप्ता
सचिव: शुभम धानुक
कोषाध्यक्ष: जीतेंद्र मौर्य
वही सह सचिव के रूप में अनीता धानुक, विकास धानुक और खुर्शीद आलम को जिम्मेदारी सौंपी गई।
सदस्य के रूप में शिव प्रकाश वर्मा, मनीष दत्त, धीरेन्द्र श्रीवास्तव, शिवेन्द्र रस्तोगी, चांदनी सिंह, धीरज पाण्डेय, श्याम प्रकाश श्रीवास्तव, सारांश मिश्रा, तुषार विश्वकर्मा, अभिषेक वर्मा, शिवम मिश्रा, ओम श्रीवास्तव, शिवपाल श्रीवास्तव, सुभाष कश्यप, मणिकांत मिश्रा, रोहित मौर्य और आकाश रस्तोगी को शामिल किया गया।
ताइक्वांडो के लिए साझा मंच की आवश्यकता पर जोर
बैठक में मौजूद प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों ने कहा कि वर्तमान समय में ताइक्वांडो खेल तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, लेकिन अलग-अलग संगठनों के कारण समन्वय की कमी देखने को मिलती है। ऐसे में एक साझा और संगठित मंच की आवश्यकता है, जिससे जिले के खिलाड़ियों को बेहतर मार्गदर्शन, प्रतियोगिताओ में भागीदारी और आगे बढ़ने के अवसर मिल सके।
संगठन के उद्देश्य
नवगठित ताइक्वांडो संघ का मुख्य उद्देश्य ताइक्वांडो खेल को जन-जन तक पहुंचाना, युवाओं को इस खेल के प्रति प्रेरित करना, नियमित प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन तथा जिले में खेल संस्कृति को मजबूत करना बताया गया।
बैठक के अंत में सभी उपस्थित सदस्यों ने एकजुट होकर ताइक्वांडो खेल और खिलाड़ियों के हित में निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।
















