कोठी-बाराबंकी।
नशे में धुत चार शराबियों ने बाइक चोरी होने की सूचना देकर कोठी पुलिस को रात भर खूब छकाया। रात भर चौराहों और शराब ठेकों पर भरमाने के बाद भी चोरी हुई मोटरसाइकिलो का कोई सुराग नही लगा। बाद में पता लगा कि नशे में धुत शराबी अपनी अपनी बाइक छोड़कर एक दूसरे की बाइक उठा ले गए थे। पुलिस ने सुबह चारो शराबियों के विरुद्ध शांति भंग की कार्रवाई करते हुए एसडीएम हैदरगढ़ की कोर्ट में पेश किया जहां से चारो को मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
यह भी पढ़े : Barabanki: कक्षा 05 की मान्यता लेकर चल रहे इंटर कालेज पर खंड शिक्षा अधिकारी ने गिराई गाज
कोठी इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात सतरिख थाना क्षेत्र के बरकतनगर मजरे करीमाबाद मलौली गांव निवासी जगजीवन लाल पुत्र कृष्णानंद अपने साथी जगदेव पुत्र श्यामलाल निवासी शेषपुर मजरे करीमाबाद मलौली के साथ थाने पहुंचे। कोठी चौराहा स्थित शराब ठेके से अपनी बाइक चोरी हो जाने की सूचना दी। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस रात भर केसरगंज, कोठी चौराहा, भानमऊ व सेमरावां आदि चौराहो व ठेकों पर बाइक तलाश करती रही।
यह भी पढ़े : Barabanki: सपा शासन में माफिया व गुंडों को मिला संरक्षण, योगी सरकार में कानून का राज – बृजलाल
इसी दौरान एक ठेके पर नशे में धुत मिले रजनीश पुत्र गयाप्रसाद निवासी मूसेपुर थाना रामसनेहीघाट व उसके साथी ललित पुत्र नंदकिशोर निवासी कलापुर थाना कोठी ने भी अपनी बाइक चोरी हो जाने की शिकायत करी। दोनों को लेकर जब पुलिस थाने आयी तो थाने बाहर खड़ी एक बाइक को रजनीश ने अपना बताया। उसके पास मौजूद बाइक जगजीवन की निकाली तब जाकर पुलिस ने राहत की सास ली। भोर में चारो का नशा उतरने के बाद पुलिस ने कड़ी हिदायत देते हुए चारो का शांति भंग में चालान कर दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि फर्जी सूचना देने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। गैरजिम्मेदारना व सोशल मीडिया पर भ्रामक अफवाह फैलाने वालों पर भी मुकदमा दर्ज होगा।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
358