Barabanki:
ANSY ग्रुप द्वारा आयोजित EXPRESSION 2025 ने शिक्षा, संस्कृति और महिला सशक्तिकरण का अनूठा संगम प्रस्तुत किया। “Canvas of Dreams” थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य, संगीत और नाटक के माध्यम से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ANSY ग्रुप द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव EXPRESSION 2025 ने शिक्षा, रचनात्मकता और सामाजिक मूल्यों के अद्भुत समन्वय को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। 21 दिसम्बर को ANSY स्कूल परिसर में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में बच्चों ने मंच पर अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और रचनात्मक सोच का शानदार प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया।
“Canvas of Dreams” थीम ने बच्चों को दिया अभिव्यक्ति का मंच
इस वर्ष कार्यक्रम की थीम “Canvas of Dreams” रखी गई थी, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने अपने सपनों और भावनाओं को नृत्य, संगीत और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से जीवंत कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत ANSY Mothers द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई, जिसने पूरे आयोजन को आध्यात्मिक और भावनात्मक ऊंचाई प्रदान की।

मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह
कार्यक्रम की शोभा उस वक्त बढ़ गई जब उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर पहुंचे। उनके आगमन से आयोजन की गरिमा और उत्साह दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली।

पिंक ब्रिगेड का मिला सम्मान, महिला सशक्तिकरण की सराहना
अपने सम्बोधन में मंत्री दयाशंकर सिंह ने ANSY Group की अनूठी पहल “पिंक ब्रिगेड” की सदस्यों को सम्मानित किया। उन्होंने इसे महिला सशक्तिकरण का सशक्त और जीवंत उदाहरण बताते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव की मजबूत नींव रखते है।

विद्यालय द्वारा संचालित बसों में महिला कंडक्टरों की नियुक्ति को भी उन्होंने अत्यंत सराहनीय कदम बताया, जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ छात्राओं की सुरक्षा और अभिभावकों के विश्वास को भी सुदृढ़ करता है।
आधुनिक शिक्षा और तकनीक पर ANSY Group का विज़न
इस अवसर पर ANSY ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 आशीष यादव एवं डायरेक्टर डॉ0 नेहा सिंह ने शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए AI, Robotics और आधुनिक तकनीकों की वर्तमान और भविष्य में बढ़ती भूमिका पर समूह के शैक्षणिक दृष्टिकोण को साझा किया।
बच्चों का आत्मविश्वास ANSY शिक्षा प्रणाली की पहचान
The ANSY स्कूल की प्रिंसिपल सुश्री निवेदिता चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि मंच पर बच्चों का आत्मविश्वास और प्रस्तुति ANSY की गुणवत्ता आधारित शिक्षा प्रणाली का प्रमाण है।
वही Kidzee प्रिंसिपल श्रीमती अंजू भट्ट एवं सेंटर हेड श्रीमती शिवांगी श्रीवास्तव ने ANSY ग्रुप के आपसी समन्वय को रेखांकित करते हुए कहा कि समूह छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
व्यक्तित्व निर्माण में मंचीय गतिविधियों की अहम भूमिका
EXPRESSION 2025 ने यह स्पष्ट कर दिया कि मंचीय गतिविधियां बच्चों के व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को निखारने में अहम भूमिका निभाती हैं। यह आयोजन न केवल एक संस्कृतिक उत्सव रहा, बल्कि भविष्य के जिम्मेदार और सशक्त नागरिक गढ़ने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम भी साबित हुआ।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
UP News: पुलिस की वर्दी पहनकर युवती से रचाई शादी, दहेज में ली लाखों की रकम, जाने किस गलती से हुआ फ़र्ज़ी दरोगा का भंडाफोड़
-
Mumbai: होटल में एक गलती ने झकझोर दी जिंदगी – युवती ने रूम नंबर 105 की जगह दबा दी 205 की घंटी, और फिर……
-
UP News: बस्ती में जन्मा एलियन जैसा दिखने वाला विचित्र बच्चा, देखकर दहशत में आए डॉक्टर – विज्ञान के लिए चुनौती बना नवजात
-
Barabanki: आधी रात को प्रेमी के घर पहुंची शादीशुदा प्रेमिका की हत्या, ताला बंद कमरे में मिला खून से लथपथ शव
















