Barabanki News
बाराबंकी में सड़क दुघटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार की देर रात ड्रंक एंड ड्राइव के ख़िलाफ़ एक विशेष अभियान चलाया गया। एआरटीओ और टीआई द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 2 वाहन चालकों के चालान भी काटे। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं सड़क सुरक्षा नियमो के पालन के प्रति लोगो को जागरुक करने के लिए शुक्रवार की देर रात्रि परिवहन विभाग व यातायात विभाग द्वारा संयुक्त रूप से ड्रंक एण्ड़ ड्राइव के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान नशे की हालत में मिलने पर 1 ट्रक व 1 दो पहिया वाहन चालक का चालान किया गया।
जानकारी के अनुसार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अंकिता शुक्ला व यातायात प्रभारी रामयतन यादव ने शुक्रवार की देर रात संयुक्त रूप से पटेल तिराहा, पल्हरी चौराहा व हैदरगढ़ बाई पास के पास ड्रंक एण्ड़ ड्राइव के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान दर्जनो दो पहिया, चार पहिया व भारी वाहन चालको की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई।
इस दौरान नशे की पुष्टि होने पर 1 ट्रक व 1 दो पहिया वाहन चालक का चालान किया गया। इस मौक़े पर एआरटीओ ने वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन न चलाने का संकल्प भी दिलाया। एआरटीओ श्रीमती शुक्ला ने बताया कि नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: प्रेमिका की निर्मम हत्या के आरोप में प्रेमी और उसकी चार बहने गिरफ्तार, फरार माता-पिता की तलाश जारी
-
Barabanki: आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के प्रशिक्षण के दौरान परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता पर उठे सवाल, सीडीपीओ ने झाड़ा पल्ला
-
UP News: बस्ती में जन्मा एलियन जैसा दिखने वाला विचित्र बच्चा, देखकर दहशत में आए डॉक्टर – विज्ञान के लिए चुनौती बना नवजात
-
Barabanki: डीएम के निर्देश पर अवैध प्लाटिंग पर गरजा जिला प्रशासन का बुलडोजर, जमींदोज किया गया अवैध निर्माण, भू-माफियाओ में हड़कंप
















