Barabanki:
बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहाबपुर गांव में हुई गोरखपुर निवासी ममता यादव की हत्या के आरोप ने पुलिस ने प्रेमी संदीप यादव और उसकी चार बहनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वही मुकदमे में नामजद संदीप के माता पिता अभी फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
16 दिसम्बर की भोर मसौली थाना अंतर्गत ग्राम शहाबपुर में हुई गोरखपुर निवासी महिला की निर्मम हत्या मे शामिल प्रेमी व उसकी चार बहनो को गिरफ्तार कर मसौली पुलिस ने जेल भेज दिया है। जबकि हत्या मे शामिल प्रेमी के माता पिता अभी भी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्यवाही जारी है।
घर के कमरे में मिली थी ख़ून से लथपथ लाश
बताते चले कि 16 दिसंबर की भोर मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम शहाबपुर मे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब हाइवे के किनारे स्थित कमलेश यादव के घर के एक कमरे में गोरखपुर निवासी ममता यादव (30 वर्ष) का रक्तरंजित शव बरामद हुआ। इस सनसनी खेज घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के आला अधिकारियो ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए घटना के जल्द से जल्द खुलासे के निर्देश दिये थे।
शादी डाट काम से शुरु हुई थी प्रेम कहानी
प्रारंभिक जांच में पता लगा कि मृतका कमलेश यादव के पुत्र संदीप यादव की प्रेमिका थी। शादी डाट काम पर दोनों का परिचय हुआ था। जो बाद में प्रेम प्रसंग में बदल गया। हालांकि चार माह पूर्व घरवालों ने ममता और संदीप दोनों की शादी अलग-अलग करा दी थी, लेकिन इसके बाद भी दोनों का प्रेम प्रसंग परवान चढ़ता रहा। 16 दिसम्बर की रात भी ममता अपने प्रेमी संदीप से मिलने शहाबपुर स्थित उसके घर आयी थी, जो उसके जीवन की आखिरी रात बन गई।
प्रेमी और उसकी चारों बहनो को भेजा गया जेल
मंगलवार की भोर ममता यादव की निर्मम हत्या की जानकारी होते ही मसौली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, लेकिन परिजनों के न आने पर मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। बुधवार को पोस्टमार्टम हॉउस पहुंचे मृतका के भाई अभिषेक यादव एवं पिता राजकिशोर की मौजूदगी मे शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
भाई अभिषेक यादव की तहरीर पर प्रेमी संदीप यादव, उसके पिता कमलेश यादव, माता संतोष कुमारी व बहनो सुधा, निधि, मीरा और कंचन के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर संदीप और उसकी चारों बहनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि प्रेमी संदीप यादव के माता पिता अभी तक फरार है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
UP News: बस्ती में जन्मा एलियन जैसा दिखने वाला विचित्र बच्चा, देखकर दहशत में आए डॉक्टर – विज्ञान के लिए चुनौती बना नवजात
-
Barabanki: हजारों के बकाए पर बिजली कनेक्शन काटने पहुंची टीम पर हमला, मोबाइल छीनने का भी हुआ प्रयास
-
Barabanki: आधी रात को प्रेमी के घर पहुंची शादीशुदा प्रेमिका की हत्या, ताला बंद कमरे में मिला खून से लथपथ शव
-
Barabanki: आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के प्रशिक्षण के दौरान परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता पर उठे सवाल, सीडीपीओ ने झाड़ा पल्ला
















