Barabanki

Barabanki: प्रेमिका की निर्मम हत्या के आरोप में प्रेमी और उसकी चार बहने गिरफ्तार, फरार माता-पिता की तलाश जारी

SHARE:

Barabanki:

बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहाबपुर गांव में हुई गोरखपुर निवासी ममता यादव की हत्या के आरोप ने पुलिस ने प्रेमी संदीप यादव और उसकी चार बहनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वही मुकदमे में नामजद संदीप के माता पिता अभी फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

16 दिसम्बर की भोर मसौली थाना अंतर्गत ग्राम शहाबपुर में हुई गोरखपुर निवासी महिला की निर्मम हत्या मे शामिल प्रेमी व उसकी चार बहनो को गिरफ्तार कर मसौली पुलिस ने जेल भेज दिया है। जबकि हत्या मे शामिल प्रेमी के माता पिता अभी भी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्यवाही जारी है।

 

घर के कमरे में मिली थी ख़ून से लथपथ लाश

बताते चले कि 16 दिसंबर की भोर मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम शहाबपुर मे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब हाइवे के किनारे स्थित कमलेश यादव के घर के एक कमरे में गोरखपुर निवासी ममता यादव (30 वर्ष) का रक्तरंजित शव बरामद हुआ। इस सनसनी खेज घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के आला अधिकारियो ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए घटना के जल्द से जल्द खुलासे के निर्देश दिये थे।

 

यह भी पढ़ें  Barabanki:  एआरटीओ अंकिता शुक्ला ने अनफिट स्कूली वाहनों पर चलाया चाबुक, 2 वाहन सीज, 16 का चालान
शादी डाट काम से शुरु हुई थी प्रेम कहानी 

प्रारंभिक जांच में पता लगा कि मृतका कमलेश यादव के पुत्र संदीप यादव की प्रेमिका थी। शादी डाट काम पर दोनों का परिचय हुआ था। जो बाद में प्रेम प्रसंग में बदल गया। हालांकि चार माह पूर्व घरवालों ने ममता और संदीप दोनों की शादी अलग-अलग करा दी थी, लेकिन इसके बाद भी दोनों का प्रेम प्रसंग परवान चढ़ता रहा। 16 दिसम्बर की रात भी ममता अपने प्रेमी संदीप से मिलने शहाबपुर स्थित उसके घर आयी थी, जो उसके जीवन की आखिरी रात बन गई।

 

यह भी पढ़ें  Barabanki:  हजारों जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए वितरित किए कंबल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने स्व0 पिता की याद में आयोजित किया कार्यक्रम
प्रेमी और उसकी चारों बहनो को भेजा गया जेल

मंगलवार की भोर ममता यादव की निर्मम हत्या की जानकारी होते ही मसौली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, लेकिन परिजनों के न आने पर मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। बुधवार को पोस्टमार्टम हॉउस पहुंचे मृतका के भाई अभिषेक यादव एवं पिता राजकिशोर की मौजूदगी मे शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

भाई अभिषेक यादव की तहरीर पर प्रेमी संदीप यादव, उसके पिता कमलेश यादव, माता संतोष कुमारी व बहनो सुधा, निधि, मीरा और कंचन के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर संदीप और उसकी चारों बहनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि प्रेमी संदीप यादव के माता पिता अभी तक फरार है।

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें..

संबंधित खबरें
एलजी ने सेवानिवृत्त होने वाले दिल्ली पुलिस कर्मियों के लिए मानद रैंक अपग्रेड को मंजूरी दे दी

Read more

यह भी पढ़ें  Barabanki: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल
Kamran Alvi
Author: Kamran Alvi

251
🗳️ जनता की राय | यूपी 2027

2027 में आप किसे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं?

सबसे ज्यादा पढ़ी गई