Barabanki:
बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने सफदरगंज थाना परिसर में नवनिर्मित भोजनालय का उद्घाटन किया। उन्होंने पंचवाटिका मे पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने आज शुक्रवार को थाना सफदरगंज में नवनिर्मित भोजनालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर मे बनाई गयी पंचवाटिका मे पौधे भी रोपित किये। इस मौक़े पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी रितेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सौरभ श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया, चौकी प्रभारी विभूति द्विवेदी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो से रूबरू होते हुए पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि पुलिसकर्मी जनता की सुरक्षा के लिए दिन रात काम करते है। उनकी कार्य क्षमता और मनोबल को बनाये रखने के लिए बेहतर सुविधाए जरूरी है। इसे मद्देनजर रखते हुए नवनिर्मित भोजनालय मे आधुनिक सुविधाए दी गयी है। इसमे स्वच्छता, बैठने की उचित व्यवस्था और मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक भोजन की व्यवस्था शामिल है।
पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने भोजन की गुणवत्ता का जायजा लेते हुए थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया को नियमित संचालन के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने पर्यावरण संरक्षण के लिए थाना परिसर मे बनाई गयी पंचवाटिका मे पीपल, बरगद, पाकड़, अशोक व आवले के पौधे रोपित किये तथा साइबर अपराध से बचाव एवं यातायात नियमों का पालन करने के महत्व पर विस्तार से जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
UP News: बस्ती में जन्मा एलियन जैसा दिखने वाला विचित्र बच्चा, देखकर दहशत में आए डॉक्टर – विज्ञान के लिए चुनौती बना नवजात
-
Barabanki: आधी रात को प्रेमी के घर पहुंची शादीशुदा प्रेमिका की हत्या, ताला बंद कमरे में मिला खून से लथपथ शव
-
Barabanki: डीएम के निर्देश पर अवैध प्लाटिंग पर गरजा जिला प्रशासन का बुलडोजर, जमींदोज किया गया अवैध निर्माण, भू-माफियाओ में हड़कंप
-
Barabanki: आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के प्रशिक्षण के दौरान परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता पर उठे सवाल, सीडीपीओ ने झाड़ा पल्ला
















