हैदरगढ़-बाराबंकी।
सुबेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुड़वा गांव में शनिवार की देर शाम अज्ञात कारणों के चलते 37 वर्षीय आशाबहु ने कमरे की छत में लगी बल्ली में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक कुड़वा गांव निवासनी लगभग 37 वर्षीय गायत्री देवी पत्नी धर्मेंद्र आशा बहु के पद पर कार्यरत थी। शनिवार की देर शाम लगभग 8 बजे बाहर से घर लौटे पति धर्मेंद्र ने पत्नी को आवाज लगाई तो कोई जवाब नही मिला। घर के अंदर जाकर देखा तो कमरे का दरवाजा बन्द था और अंदर से कुंडी लगी हुई थी। काफी जोर लगाने पर दरवाजा नहीं खुला। दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा गया तो गायत्री का शव छत में लगी बॉस बल्ली के सहारे फांसी के फंदे से लटक रहा था। घटना की सूचना गांव में फैलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। थाना प्रभारी संजीव कुमार यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। शव पीएम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस
यह भी पढ़े : Barabanki: अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई तेज़ रफ़्तार बाइक, हादसे में साले की मौत, जीजा घायल
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
877