Search
Close this search box.

Barabanki: मोबाइल शॉप में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने 48 घंटे में किया ख़ुलासा, 02 शातिर चोर गिरफ्तार, 05 लाख रुपए कीमत के 16 मोबाइल फोन बरामद

 

कोठी-बाराबंकी‌।
प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में कोठी पुलिस टीम ने 48 घंटे के अंदर ही भानमऊ चौराहा स्थित मोबाइल शॉप पर नकब लगाकर हुई चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने थाना क्षेत्र के ही दुराजपुर मजरे इब्राहिमाबाद गांव निवासी दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोबाइल शॉप से चुराए गए 05 लाख कीमत के 16 नए मोबाइल फोन व तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने पहले से दर्ज मुकदमे में धारा बढ़ोत्तरी करते तथा आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज करते हुए सोमवार को दोनों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़े : Barabanki: पुलिस महकमे में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, कई चौकी इंचार्ज हुए इधर से उधर

इंस्पेक्टर कोठी संतोष सिंह ने बताया कि 31 अगस्त को क्षेत्र के ही शंभूसराय मजरे आदमपुर भटपुरवा गांव निवासी शिवचन्द्र रावत पुत्र राकेश रावत ने मोबाइल शाप में सेंध काटकर चोरी की सूचना दी थी। सूचना पर कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी। रविवार पुलिस गश्त के समय चोरी के फोन बिक्री के लिए ग्राहक ढूंढ रहे दुराजपुर मजरे इब्राहिमाबाद गांव निवासी शातिर चोर नीलकमल यादव पुत्र शमरेश यादव व दीपक यादव पुत्र मनोज यादव को भानमऊ गंगागंज नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से चोरी के 16 विभिन्न कंपनियों के फोन बरामद हुए। साथ ही दीपक यादव के कब्जे से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में दोनों ने भानमऊ चौराहा स्थित आर्यन मोबाइल शॉप पर चोरी करना स्वीकार किया है।
गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी होगी कार्रवाई
एडिशनल एसपी डॉक्टर अखिलेश नारायण ने चोरी के सफल अनावरण को लेकर बताया कि दो शातिर चोर दीपक यादव व नीलकमल यादव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे दोनों ने कई स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देना कबूला है। दोनों के ख़िलाफ़ गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट – आसिफ हुसैन

यह भी पढ़े : Barabanki: चौकी इंचार्ज ने दलित किशोरी की इज़्ज़त की कीमत लगवायी एक लाख, सीएम से शिकायत के बाद एसपी ने थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज पर गिराई गाज

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18655
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!