Search
Close this search box.

Barabanki: मासूम बच्ची के बलात्कारी को योगी बाबा की पुलिस ने किया लंगड़ा, मुठभेड़ में गोली लगने के बाद आरोपी विजय गिरफ्तार

 

बाराबंकी।
बाराबंकी में 09 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले हैवान और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ के दौरान बाए पैर में पुलिस की गोली लगने से आरोपी विजय उर्फ गोलू घायल हो गया। पुलिस ने घायल आरोपी को गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी के कब्ज़े से पुलिस ने एक अदद अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है।

यह भी पढ़े : Barabanki: आरसी जारी होने के बाद भी नही कर रहे थे राजस्व बकाए की अदायगी, एसडीएम ने कुर्क करवा दी संपत्ति, मचा हड़कंप

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर नगर कोतवाली इलाक़े में रहने वाली एक 09 साल की मासूम को घर मे अकेला पाकर पड़ोस में ही रहने वाले विजय उर्फ गोलू पुत्र ओम नारायण निवासी ग्राम सूखाहार थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात, हालपता कटहली बाराबंकी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और बच्ची को लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गया था। इस मामले में पीड़ित बच्ची की मां की तहरीर पर आरोपी विजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज नगर कोतवाली पुलिस की तीन टीमें उसकी तलाश कर रही थी। 
फ़ोटो : घटना की जानकारी देते एएसपी सीएन सिन्हा
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी सीएन सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तारी के प्रयास में लगी पुलिस टीम द्वारा शनिवार की रात करीब 08 बजे आरोपी विजय उर्फ गोलू को गिरफ़्तार करने के बाद दुष्कर्म की घटना के समय पहने गए कपड़ो की बरामदगी हेतु विजय को देवा ओवर ब्रिज के नीचे, पुरानी शुगर मिल में ले जाया गया था। इसी दौरान अभियुक्त द्वारा झाड़ी में छिपाए गये तमंचे से पुलिस टीम पर फ़ायर कर भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में बाएं पैर में गोली लगने से अभियुक्त विजय उर्फ गोलू घायल हो गया। जिसे गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने 01 अदद तमंचा .315 बोर मय 01 खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है।
फ़ोटो : अस्पताल में आरोपी विजय उर्फ गोलू
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े : Barabanki: सीएम योगी को भी ठेंगे पर रखती है यह महिला अधिकारी,  सीएम योगी पर खुलेआम कर दी अपमानजनक टिप्पणी…. देखे वीडियो

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

19113
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!