बाराबंकी।
उत्तरप्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 की ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए एसपी दिनेश कुमार सिंह ने एक महिला इंस्पेक्टर व दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। एसपी के कड़े तेवरों से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।
गौरतलब है कि 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को होने वाली नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए जनपद में 09 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा की तैयारियो के संबंध में एसपी दिनेश कुमार सिंह ने रविवार को हिन्द मेडिकल कॉलेज में परीक्षा की डयूटी में लगाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों की ब्रीफिंग की थी। इस ब्रीफिंग में महिला सम्मान प्रकोष्ठ की प्रभारी निरीक्षक रत्नाकुमारी, थाना असन्द्रा के सिपाही राहुल सिंह व कुर्सी थाने में तैनात सिपाही प्रवीण सिंह नही शामिल हुए थे। मामले की जानकारी होने पर एमपी ने सख़्त कार्रवाई करते हुए महिला इंस्पेक्टर और दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन
चोरी की बाइक के साथ 02 ऑटोलिफ्टर गिरफ्तार
हैदरगढ़-बाराबंकी।
थाना लोनीकटरा पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 02 आटोलिफ्टरो अब्दुल कलाम पुत्र मो0 युनूस निवासी पैगम्बरपुर थाना लोनीकटरा व नितिन कुमार पुत्र रामशंकर वर्मा निवासी इलियासपुर को नेराकबूलपुर अण्डर पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल UP 44 AK 0550 बरामद होने पर मुकदमा दर्ज कर दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस
यह भी पढ़े : Barabanki: प्रेमिका की बेवफाई से आहत कैबिनेट मंत्री के ड्राइवर ने वीडियो कॉल पर लगाई फांसी, हुई मौत
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
855