बाराबंकी।
जनपद में आम जनमानस के इलाज हेतु सरकारी अस्पतालों में आपूर्तित की जा रही औषधियों की गुणवत्ता एवं पूर्ण उपलब्धता की जांच हेतु आज बुधवार को ड्रग इंस्पेक्टर श्रीमती सीमा सिंह द्वारा प्रभारी चीफ फर्मासिस्ट तिलक राम कन्नोजिया की उपस्थिति में विकास खण्ड मसौली में स्थित जनपदीय ड्रग वेयर हाउस का निरीक्षण कर वेयर हाउस में भंडारित औषधियों में से दस औषधियों के नमूने जांच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहीत किए गए। जिनमें एंटीबायोटिक, एंटी बेक्टरिरियल, दर्द एवं बुखार की टेबलेट , सिरप आदि औषधियाँ सम्मिलित है। औषधि निरीक्षक श्रीमती सीमा सिंह द्वारा बताया गया कि निरीक्षण के दौरान वेयर हाउस में सभी आवश्यक औषधियों की पूर्ण उपलब्धता पाई गई तथा रख रखाव एवं भंडारण भी सही पाया गया।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर नगर पालिका में भव्य प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
बाराबंकी।
सरकार की मंशानुसार जिले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ’’हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत नगर पालिका के टाउन हाल में आज ही के दिन हुए देश के बंटवारे की स्मृति में ’’विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’’ चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा, प्रदेश महामंत्री भाजपा संजय राय, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती राजरानी रावत, विधान परिषद सदस्य इं. अवनीश कुमार सिंह, निवर्तमान सांसद उपेन्द्र सिंह रावत, विधायक हैदरगढ़ दिनेश कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं आमजनमानस के द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने देश के विभाजन पर आधारित फिल्म का भी अवलोकन किया।
100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का किया लोकार्पण
संगोष्ठी से पूर्व जेब्रा पार्क में एमएलसी अवनीश सिंह पटेल की विधायक निधि से निर्मित 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण क्षेत्रीय प्रभारी संजय राय ने किया। संगोष्ठी के उपरांत भाजपाइयों ने नगर पालिका से छाया चौराहा तक मौन जुलूस निकाल कर लाखों अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
367