बाराबंकी।
मारपीट और हुड़दंग की घटनाओं को लेकर आये दिन चर्चा में रहने वाला नगर कोतवाली इलाक़े के सफेदाबाद स्थित कालिका हवेली रेस्टोरेंट इन दोनों अश्लीलता का भी अड्डा बन गया है। फैमिली रेस्टोरेंट के सामने खड़ी गाड़ियों में युवक युवतियां खुलेआम अश्लीलता का प्रदर्शन कर रहे हैं और रेस्टोरेंट का स्टाफ मूकदर्शक बनकर अश्लीलता को बढावा दे रहा है।
यह भी पढ़े
कालिका हवेली रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी एक भाजपा का झंडा लगी गाड़ी में एक युवती के साथ कुछ युवकों द्वारा की जा रही अश्लीलता का वीडियो यूपी कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा है “यह है बाराबंकी का कालिका हवेली रेस्टोरेंट। जो कभी हुड़दंगई के अड्डे के तौर पर जाना जाता था। इनदिनों यह अश्लीलता का भी अड्डा बना हुआ है। इस फैमिली रेस्टोरेंट के सामने का यह दृश्य देखिये! वहां भाजपा के झंडे वाली गाड़ी में सरेआम अश्लीलता का प्रदर्शन हो रहा है। बदतर प्रदेश में भाजपाईयों को सारे कुकर्म का लाइसेंस मिला हुआ है। ये चाहे जो करें, इन्हें कोई रोकने-टोकने वाला नहीं। प्रदेश की गंदगी साफ करने के लिए इन भाजपाइयों का सूपड़ा साफ करना जरूरी है।”
यह है बाराबंकी का कालिका हवेली रेस्टोरेंट। जो कभी हुड़दंगई के अड्डे के तौर पर जाना जाता था। इनदिनों यह अश्लीलता का भी अड्डा बना हुआ है।
इस फैमिली रेस्टोरेंट के सामने का यह दृश्य देखिये! वहां भाजपा के झंडे वाली गाड़ी में सरेआम अश्लीलता का प्रदर्शन हो रहा है।
बदतर प्रदेश में… pic.twitter.com/AKo8YWiT7d
— UP Congress (@INCUttarPradesh) August 12, 2024
यूपी कांग्रेस के इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए बाराबंकी पुलिस एक प्रेसनोट का फोटो पोस्ट किया है जिसमे लिखा है “वीडियो में दिख रहा वाहन UP 33AL 0011 अरविंद मिश्रा निवासी जनपद रायबरेली के नाम रजिस्टर है। उनके भाई सुधा शंकर मिश्रा है। सुधा शंकर मिश्रा ने बताया कि इनकी गाड़ी का लगभग दो ढाई महीना पूर्व रतापुर चौराहा जनपद रायबरेली के पास रात में एक्सीडेंट हो गया था। तब इन्होंने गायत्री वर्कशॉप, सेमरा जो बीबीडी यूनिवर्सिटी के पास है के कुंदन सिंह के यहां बनने के लिए दिया था। कुंदन सिंह ने बताया कि करीबन 1,60,000 रूपये का बिल बना था जिसमें से 70,000 रूपये इन्होंने दे दिया है और 90000 रुपया अभी इन्हें देना है। अतः गाड़ी कुन्दन सिंह के पास वर्कशॉप में ही तब से खड़ी थी। दिनांक 11 अगस्त 2024 को कुंदन सिंह के मित्र आशीष पांडे पुत्र रामजी पांडे ग्राम बिरमलपुर चंद्री बाजार थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर निवासी ने उनसे किसी काम के लिए गाड़ी मांगा। उनके माँगने पर कुंदन सिंह ने उसे उक्त गाड़ी को दे दिया। आशीष पांडे और कुंदन सिंह का आपस में पहले से परिचय था। आशीष पांडे ड्राइवर है और अक्सर कुंदन सिंह के वर्कशॉप में गाडियां बनवाने आता है। आशीष पांडे ने कुंदन सिंह से कहा कि वह कुछ देर में खाना खाकर आ जाएगा। उसके बाद आशीष पांडेय अपनी महिला मित्र और उनकी ननद के साथ कालिका हवेली होटल पहुंचा और वहां पर उसने पार्किंग में गाड़ी खड़ी की, जहां पर का यह वीडियो है। सुधा शंकर मिश्रा ने बताया कि गाड़ी पर भाजपा का झंडा उन्होंने नहीं लगाया था। सुधा शंकर मिश्रा ने यह भी बताया कि वह अथवा उनके भाई अरविंद मिश्रा भारतीय जनता पार्टी में किसी पद पर नहीं है न ही उनका भाजपा से कोई नाता है। यह झंडा आशीष पांडेय ने गलत तरीके से लगाया होगा। इस संबंध में वाहन के स्वामी से तहरीर प्राप्त कर समुचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।”
— Barabanki Police (@Barabankipolice) August 12, 2024
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े : एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा, अब मामला रफादफा करने को 10 लाख रुपए ऑफर कर रहा फरार दरोगा….देखे गिरफ्तारी का वीडियो
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
2,523