Search
Close this search box.

Barabanki: (01) तकनीकी सहायकों की नई ज़िला कार्यकारणी का हुआ गठन (02) करंट की चपेट में आकर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत

 

बाराबंकी।
बंकी ब्लाक के राम सेवक यादव सभागार में जिले के समस्त तकनीकी सहायकों की एक आवश्यक बैठक की गयी। जिसमें विभिन्न समस्याओं के ऊपर प्रकाश डाला गया तथा एक नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मत से गठन किया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष के लिए गिरजा शंकर तिवारी, महामंत्री के लिए राकेश कश्यप, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए वीरेंद्र यादव व उपाध्यक्ष हेतु अखिलेश सिंह, कोषाध्यक्ष हरीश मिश्रा, संगठन मंत्री यजदानी, मीडिया प्रभारी मोहसिन अली एवं कृष्ण गोपाल यादव को चुना गया। सभी को मंच पर बुलाकर माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। विकासखंड स्तर पर आ रही ग्राम पंचायत/क्लस्टर आवंटन में भेदभाव पर विचार किया गया। सभी ब्लॉकों में तकनीकी सहायकों के ई.पी.एफ भुगतान को लेकर चिंता व्यक्त की गई। एनजीओ के माध्यम से तकनीकी सहायकों के भर्ती पर भी विचार किया गया।
इससे पहले संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राम आशीष वर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह और प्रदेश मीडिया प्रभारी कुलदीप यादव आदि को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए और संगठन को मजबूत करने के लिए सभी से अपेक्षा की गई। सेवानिवृत्ति तकनीकी सहायकों को सम्मानित करने के लिए जल्द ही कोई तिथि निर्धारित करने की घोषणा की गई।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन

यह भी पढ़े

Barabanki: कम्पनी को 50 लाख का चूना लगा कर टोल प्लाजा का मैनेजर हुआ फरार, केस दर्ज

करंट की चपेट में आकर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत

हैदरगढ़-बाराबंकी।
विद्युत करंट की चपेट मे आकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक सुबेहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमरवल कृषिया गांव निवासी सुंदर रावत (62) पुत्र रामलखन रविवार की शाम लगभग 06 बजे घर के बिजली बोर्ड में आई ख़राबी को सही कर रहे थे, कि तभी अचानक बिजली आ जाने से करंट की चपेट मे आ गए। परिजन उपचार हेतु अस्पताल ले जाते उससे पहले ही बुजुर्ग ने दम तोड दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सुबेहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार यादव ने बताया की बोर्ड को सही करते समय विद्युत करंट की चपेट मे आने से बुजुर्ग की मौत हो गई है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस

यह भी पढ़े

Barabanki: 07 साल के मासूम को बाग में ले जाकर चार किशोर करते थे गन्दा काम, पता लगा तो परिजनों के उड़ गए होश, केस दर्ज, आरोपी कस्टडी में

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18656
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!