Search
Close this search box.

Barabanki: (01) भाजपा विधायक दिनेश रावत ने फीता काटकर विभिन्न परियोजनाओं का किया लोकार्पण (02) सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम आनन्द तिवारी ने जनसमस्याएं सुनकर निस्तारण के दिये आदेश (03) स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 238 छात्र-छात्राओं को बांटे गए टैबलेट

 

हैदरगढ़-बाराबंकी।
विकास खंड हैदरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत अलग अलग पंचायतो में क्षेत्र पंचायत निधि व मनरेगा योजना के तहत करीब 19 लाख 09 हजार रुपए अनुमानित लागत की परियोजनाओं का क्षेत्रीय भाजपा विधायक दिनेश रावत द्वारा फीता काट कर लोकार्पण किया गया। जानकारी के मुताबिक विकास खंड हैदरगढ़ क्षेत्र के अंसारी ग्राम पंचायत में क्षेत्र पंचायत द्वारा किल्लेश्वर महादेव मंदिर पर लगाई गई इंटरलॉकिंग रोड अनुमानित लागत 07 लाख, बाबा लालता दास कूटी पर करीब 03 लाख 22 हजार की लागत का वाटर कूलर का उद्घाटन किया गया।
इसके बाद मनरेगा योजना से करौदी ग्राम पंचायत में करीब 8 लाख 57 हजार अनुमानित लागत से कराए गए अन्नपूर्णा स्टोर का उद्घाटन कर अन्नपूर्णा स्टोर की चाबी कोटेदार रामआधार को सौंपते हुए भाजपा विधायक दिनेश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार में तेजी के साथ विकास कार्य कराए जा रहे हैं। जिससे आमजानता को सहूलियत मिल सके। इस अवसर खण्ड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता ने बताया की विकास खण्ड में उच्च मानकता के आधार पर विकास करवाना मेरी प्राथमिकता में शामिल हैं। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह, मंडल अध्यक्ष रामसागर मौर्य, नगर पंचायत अध्यक्ष आलोक तिवारी, पूर्ति निरीक्षक प्रभास त्रिपाठी, उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस

यह भी पढ़े

Barabanki: चोरी-छिपे वीडियो काल पर किसी से बात कर रही थी 9वीं की छात्रा, बहन ने रंगे हाथों लिया पकड़ तो घर से हो गयी फरार, दो दिन बाद नहर में उतराती मिली लाश

सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम आनन्द तिवारी ने जनसमस्याएं सुनकर निस्तारण के दिये आदेश

सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
शनिवार को सिरौलीगौसपुर तहसील के पारिजात सभागार में उपाजिलाधिकारी आनन्द तिवारी की अध्यक्षता एवं तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा के संयोजन में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ने फरियादियों की शिकायतों को मनोयोग पूर्वक सुनकर सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारियों को शिकायतों का एक सप्ताह में गुणवत्ता युक्त निस्तारण कर अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को आयी कुल 49 शिकायतो में 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। दिवस में नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय, श्वेताभ सिंह, अर्चना वर्मा, चेतराम अवर अभियंता, बीडीओ सिरौलीगौसपुर थाना प्रभारी बदोसराय सन्तोष कुमार सहित अन्य महकमों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े

Barabanki: पत्नी से झगड़कर जान देने जा रहा था युवक, सूचना मिलते ही सुपरमैन बन गए थानेदार गजेन्द्र प्रताप, 20 मिनट में ही खोजकर बचा ली जान

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 238 छात्र-छात्राओं को बांटे गए टैबलेट

सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत इरम कॉलेज मेंला रायगंज के 238 छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कॉलेज प्रबंधक डॉक्टर ख्वाजा सैयद बज्मी यूनुस ने कहा कि आधुनिक युग डिजिटल युग है। इसमें सरकार का यह योगदान सराहनीय है। उम्मीद है सभी छात्र और छात्राएं इस योजना का लाभ उठाएंगे और निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते जाएंगे। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अभय पांडे ने भी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा इस अवसर पर हिमांशु सिंह, विशाल मिश्रा, बद्री प्रसाद वर्मा, आसमा खातून, सत्येंद्र बाबू, सुरेश कुमार, मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े

Barabanki: लेफ्टिनेंट बनकर प्रज्ञा मिश्रा ने रोशन किया जनपद का नाम, विद्यालय पहुंची होनहार छात्रा का फूल मालाओ से हुआ स्वागत

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18637
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!