हैदरगढ़-बाराबंकी।
अधीक्षक कक्ष व चिकित्सक कक्ष में ताला लटक रहा था। कक्ष के बाहर फर्श पर कुत्ते आराम फरमा रहे थे। मरीज बरामदे में बैठकर डॉक्टर के आने का इंतजार कर रहे थे। दवा कक्ष में मरीजों की भीड़ लगी हुई थी। फार्मासिस्ट द्वारा मरीजों को दवाएं वितरित की जा रही थी। दूर दराज के गांवों से दवा लेने आये गंभीर रोगियों को घंटो डॉक्टर का इंतेज़ार कर निराश होकर निजी अस्पताल और झोलाछाप डॉक्टरो की दुकानों का रुख करना पड़ रहा था।
यह भी पढ़े
Barabanki: मोटरसाइकिल के इंजन में छिपा बैठा था खतरनाक सांप, नज़र पड़ते ही बाइक सवार ने कूदकर बचाई जान
ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओ का जायज़ा लेने के लिए सोमवार को दोपहर एक बजे हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुबेहा पहुंचे बाराबंकी एक्सप्रेस के संवाददाता को अस्पताल में कुछ ऐसा ही नज़ारा दिखाई दिया। जानकारी करने पर दवा लेने के लिए आए मरीजो ने बताया की आज कोई डॉक्टर नहीं आया है। फार्मासिस्ट द्वारा कुछ दवाएं देकर अगले दिन आने की बात कहकर वापस किया जा रहा है।परेशान मरीज़ों ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात चिकित्सको की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। तमाम शिकायत के बावजूद भी उनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हो रहा है।
कस्बा सुबेहा से दवा लेने के लिए आई नजमा बानो ने बताया की मेरे पेट में दर्द है और दवा लेने के लिए आई थी लेकिन कोई डॉक्टर नहीं आया है जिसके चलते बिना दवा लिए ही वापस लौटना पड़ रहा है। स्थानीय लोगो ने बताया की सिर्फ नाम मात्र की सीएचसी है यहां पर कोई भी सुविधा नहीं है। अस्पताल में न तो जांच की कोई मशीन है और ना ही नियमित रूप से कोई चिकित्सक ही मौजूद रहते है। सिर्फ फार्मासिस्ट ही मिलते हैं वही दवा इलाज करते हैं। अकेले उन्ही के भरोसे ही अस्पताल चल रहा है। चिकित्सक कभी कभार आते है और रजिस्टर पर हाजिरी लगाकर चले जाते हैं। शिकायत के बावजूद भी कोई अधिकारी नहीं सुनता है।
क्या बोले स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार
चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश कुरील ने बताया की सीएमओ ने मेरी ड्यूटी ट्रेनिंग में लगा दी है। इसलिए एक माह अस्पताल नही पहुंच सकेगे। जयशंकर पांडेय जी को आना था शायद किसी कारण वश वह भी नहीं आ सके। एक चिकित्सक को सीएमओ ने बाराबंकी अपने आफिस में अटैच कर रखा है जिसके चलते वह कभी नहीं आते है। वही बाराबंकी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने वही रटा रटाया जवाब देते हुए कहा कि मामला संज्ञान में आया है। ज़रूरी कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस
यह भी पढ़े
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
2,682