Search
Close this search box.

Barabanki News: सरकारी स्कूलों में गंदगी देख बिफरे मुख्य विकास अधिकारी, 02 सफाईकर्मियों का रोका वेतन, टीचरों की भी लगाई क्लास

 

बाराबंकी।
सरकारी विद्यालयों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त ना मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी का पारा चढ़ गया। गंदगी देख बिफरे सीडीओ ने दो सफाईकर्मियों का एक दिन का वेतन रोकते हुए उनसे स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए, इस दौरान टीचरों की भी उन्होंने जमकर क्लास लगाई। सीडीओ शुक्रवार को सरकारी स्कूलों के निरीक्षण पर निकले थे। इस दौरान उन्होंने 02 परिषदीय सहित 04 विद्यालयों का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़े

Barabanki: विधायक के भाई को ज़हरीले सांप ने डसा, गंभीर हालत में ज़िला अस्पताल से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर

मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन ने शुक्रवार की सुबह सर्वप्रथम शहर में स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज व राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज का निरीक्षण किया। इसके उपरांत सीडीओ मसौली विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय रसौली का निरीक्षण करने पहुंचे। इं0 प्रधानाध्यापिका श्रीमती रचना एवं श्रीमती अंजू कुमारी अवकाश पर थीं, वहीं सहायक अध्यापक श्री हिमांशू सिंह व श्री उपेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित मिले। विद्यालय में नामांकित 124 बच्चों के सापेक्ष 65 बच्चे उपस्थित थे। सीडीओ कक्षा-1 में पहुंचे तो यहां गंदगी मिली। विद्यालय परिसर में साफ-सफाई का अभाव था। विद्यालय के कमरों में जगह-जगह कूड़ा बिखरा मिलने पर सीडीओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए सफाई कर्मियों का एक दिन का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए।

यह भी पढ़े

Barabanki: नशे के कारोबार के ख़िलाफ़ एक्शन में योगी सरकार, शातिर तस्कर मो0 कैफ़ पर PIT एनडीपीएस एक्ट के तहत कसा शिकंजा

जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सफाईकर्मी गुड्डू बाल्मीकि एवं प्रीती का एक दिवस का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी इसी विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय दादरा का निरीक्षण करने पहुंचे, यहां पर कार्यरत समस्त स्टाफ उपस्थित मिला। विद्यालय में नामांकित 113 छात्र/छात्राओं में से 81 बच्चे उपस्थित मिले। सीडीओ ने पठन-पाठन बेहतर करने के साथ ही विद्यालय परिसर को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े

Barabanki News: मुख्य विकास अधिकारी ने आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी लाने के दिये निर्देश

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18617
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!