Search
Close this search box.

Barabanki News: मुख्य विकास अधिकारी ने आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी लाने के दिये निर्देश

 

बाराबंकी।
जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन आज मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में किया गया। मासिक समीक्षा बैठक में मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की भौतिक व वित्तीय समीक्षा विस्तृत रूप से की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने आभा आईडी बनाने को लेकर सख्त निर्देश दिए कि सभी आशाएं अपने लक्ष्य के सापेक्ष आशा आईडी बनाना सुनिश्चित करें।  

यह भी पढ़े : Barabanki News: कोर्ट के आदेश पर ग्राहक के साथ धोखाधड़ी करने वाले बजाज ऑटो फाइनेंस कम्पनी के एजेन्ट पर केस दर्ज

सीडीओ ने एमओआइसी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी इसकी नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि सभी एमओआइसी अपनी आशाओं को सक्रिय करें, जिससे उनके स्तर पर होने वाली लापरवाही न होने पाए और योजनाओं में किसी भी प्रकार की पेंडेंसी ना रहे।टीकाकरण को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि टीकाकरण का कार्य शत प्रतिशत कराना एवं छूटे हुए बच्चों और लाभार्थियों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत शत प्रतिशत लाभार्थियों का भुगतान कराया जाए। उन्होंने आशाओं का भुगतान शत प्रतिशत कराने के निर्देश संबन्धित को दिए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी लाई जाए।

यह भी पढ़े : Barabanki News: सीएम योगी को रिश्तेदार बताकर युवक ने पुलिस के सामने ही जमकर मचाया उत्पात, ATM तोड़ा, डीएम एसपी को कहे अपशब्द

बैठक में सीएमओ ने बताया कि यूडीएसपी पोर्टल पर नियमित फीडिंग के लिए जनपद को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। बैठक में एचबीएनसी, एसएनसीयू, मंत्रा पोर्टल, सीडीआर अपडेट, कोल्ड चैन, वीएचएनडी सत्र, ई सी आर पी, चिकित्सकों की उपलब्धता, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, दवाओं की उपलब्धता, एंबुलेंस की उपलब्धता, एमआईएस पोर्टल, एएनसी, परिवार नियोजन, पीपीआई सीडी, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आरबीएसके, एमडीआर, आदि की विस्तार से समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अवधेश यादव, सीएमएस पुरुष जिला अस्पताल डॉ बृजेश, एसीएमओ डॉ0 डीके श्रीवास्तव, समस्त डिप्टी सीएमओ, डीपीएम सहित समस्त चिकित्सा अधीक्षक आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – सरला यादव

यह भी पढ़े : Barabanki News: ब्लाक प्रमुख के पिटबुल डॉग ने वकील के प्राइवेट पार्ट पर किया अटैक, बुरी तरह नोचकर पहुँचाया अस्पताल

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

12848
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!