हैदरगढ़-बाराबंकी।
विकास खंड हैदरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नरौली में शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित चौपाल मे बड़ी संख्या में ग्रामवासियो ने हिस्सा लिया। खंड विकास अधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा उन्हें केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास, बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, शादी अनुदान, दिव्यांग, निराश्रित एवं वृद्धावस्था पेंशन की जानकारी दी।
गांव की गरीब महिलाओ को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से समूह गठन कराकर आरएफ सीआईएफ एवं सीसीएल की धनराशि से आजीविका के साधन विकसित करने के बारे में भी जानकारी दी गई।इस दौरान पांच ग्रामीणों ने आवास की मांग की तो वही एक युवक ने काफी दिनों से खराब पड़े हैंडपंप की शिकायत करते हुए रिबोर की मांग की। कुछ किसानों ने किसान सम्मान निधि न आने की शिकायत की।जिसके निस्तारण हेतु बीडीओ ने सचिव को निर्देश दिए।
कार्यक्रम के समापन उपरांत खंड विकास अधिकारी ने वृक्षारोपण कर धरा को हरा भरा रखने का संदेश देते हुए ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा से पौधे लगाने हेतु प्रेरित किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान पूर्व ब्लाक प्रमुख राज नारायण तिवारी, पंचायत सचिव दिनेश प्रसाद, सहायक विकास अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी दिवाकर सहित अन्य विभाग के कर्मचारी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस
यह भी पढ़े : Barabanki News: दरोगा पर नाबालिग को पीटने का आरोप, परिजनों ने एसपी से करी शिकायत
मांगे पूरी न होने पर किसान नेताओ ने सत्याग्रह का दिया अल्टीमेटम
हैदरगढ़-बाराबंकी।
भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर रामचंद्र सिंह एवं जिला अध्यक्ष विधि चंद यादव के नेतृत्व में किसानो ने शुक्रवार को तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी के नाम सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार गरिमा भार्गव को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर 44 से 45.800 तक दाहिनी पटरी के समानांतर खेतों का तक जाने के लिए मार्ग निर्माण तथा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की ही बाई पटरी पर किलोमीटर 45.5 से ग्राम बरावां तक संपर्क मार्ग के निर्माण की मांग 07 जून को करी गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। यदि 04 अगस्त तक उक्त मांग पूरी न की गई तो 05 अगस्त से संगठन सत्याग्रह करेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस
यह भी पढ़े : Barabanki News: एसपी के आदेश पर महिला से छेड़छाड़ के आरोपी पर FIR दर्ज, सीओ को सौपी गयी जांच
सड़क हादसे में घायल युवक की अस्पताल में मौत, पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
त्रिवेदीगंज-बाराबंकी।
थाना लोनीकटरा क्षेत्र के कालिका का पुरवा के पास दो सप्ताह पूर्व ट्रैक्टर की टक्कर से गम्भीर रूप से घायल हुए मंजीत की मौत के बाद पिता की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी हैं।
बताते चलें कि थाना लोनीकटरा के क्षेत्र के मारूफपुर गांव निवासी विशुन लाल का पुत्र मंजीत 04 जुलाई की शाम करीब 04 बजे अपने मामा के यहाँ से बाइक से वापस घर आ रहा था। तभी कालिका का पुरवा के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका उपचार लखनऊ के अस्पताल में चल रहा था। जहाँ पर मंजीत ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद मृतक के पिता की तहरीर पर लोनीकटरा पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी हैं।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस
यह भी पढ़े : Barabanki News: ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से हुए हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District