मसौली-बाराबंकी।
मोहर्रम का चांद निकलने के बाद कस्बा सआदतगंज में हजरत इमाम हुसैन के ही अक़ीदत मंदो में अपने अपने हिसाब से मजलिस पढ़ने को लेकर पूर्व में हो चुके विवाद को देखते हुए पुलिस प्रशासन सहादतगंज को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है। इसी क्रम में बुधवार दसवीं मोहर्रम को निकलने वालें ताजिया जुलुस से पूर्व मंगलवार की देर शाम जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने जुलुस मार्ग एव क़र्बला का जायजा लिया। इस दौरान लोगो से मिलकर जुलुस को परम्परागत ढंग से निकालने की अपील की।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
यह भी पढ़े : Barabanki News: विकास कार्यो की सुस्त रफ़्तार देख भड़के ज़िला पंचायत राज अधिकारी, पंचायत सचिव को लगाई कड़ी फटकार
अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुआ बाइक सवार
हैदरगढ़-बाराबंकी।
लोनीकटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत छबील चौकी के समीप मंगलवार की देर रात अज्ञात वाहन एक बाइक में जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने एबुलेंस की मदद से घायल युवक को इलाज हेतु सीएचसी गोसाईगंज भेज दिया है।
बताया जा रहा की हादसे का शिकार युवक सुनील पुत्र कारु बिहार प्रान्त के नालंदा ज़िले के थाना सिलाव गांव सांडीमऊ का रहने वाला है। मंगलवार की देर रात मोटरसाइकल से लखनऊ की तरफ से हैदरगढ़ की ओर आ रहा था। तभी छबील चौकी भित्ती मोड के समीप हादसे का शिकार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने एबुलेंस की मदद से घायल युवक को इलाज हेतु सीएचसी गोसाईगंज भेज दिया है।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस
ग्रामप्रधानो ने नवागत बीडीओ की पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत
सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
प्रधान संघ अध्यक्ष बेनी प्रसाद वर्मा की अगुवाई में ग्राम प्रधानों ने नवागत खंड विकास अधिकारी आदिती श्रीवास्तव को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया है। मंगलवार को प्रधान संघ अध्यक्ष बेनी प्रसाद वर्मा, राम केदार वर्मा, मैकूलाल, जयराम मौर्या, रामसागर यादव, बृजेश सिंह आदि ग्राम प्रधानों ने बीडीओ को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। प्रधान संघ अध्यक्ष ने बीडीओ को आश्वस्त किया है कि प्रधान संघ शासन प्रशासन की मंशानुसार कार्य करने में सहयोग प्रदान करेगा। इसी क्रम में रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष आकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में अंजनी कुमार, राजकुमार रमाकांत, शिवकुमार सहित दर्जनों रोजगार सेवकों ने भी बीडीओ को भगवान का चित्र भेंट कर स्वागत करते हुए सहयोग प्रदान करते रहने का आश्वासन दिया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki News: सरयू नदी के कटान में बही शौच के लिए गयी युवती, 24 घंटे बाद भी नही बरामद हो सका शव
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
614