मसौली-बाराबंकी।
रोटरी क्लब बाराबंकी के तत्वाधान मे मंगलवार को नागेश्वरनाथ मंदिर के प्रांगण मे वृक्षारोपण कर अपने नए सत्र के समाजपयोगी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन व सचिव डा0 विमल बैशवार ने अपने सहयोगियों के साथ नागेश्वरनाथ मंदिर मे अशोक का पेड़ रोपित कर स्वच्छ वातावरण बनाने मे सभी को आगे बढ़ने की अपील की।
अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन ने कहा कि रोटरी क्लब की निकट भविष्य में और भी पौधरोपण की योजना है। उन्होंने कहा कि हर एक आदमी को पौधरोपण करने की आवश्यकता है। पर्यावरण को बचाना है, तो हमें पौधा जरूर लगाना है। क्लब के सचिव डा0 विमल बैशवार ने कहा कि पौधारोपण के साथ ही जो बड़े-बड़े वृक्ष है उनकी सुरक्षा भी करें। समाज में यह संदेश फैलाना आवश्यक है कि यदि पेड़-पौधे सुरक्षित नहीं है तो मानवीय जीवन भी सुरक्षित नहीं है। मीडिया प्रभारी गिरीश अरोड़ा ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण सिर्फ हमारा कर्तव्य नहीं बल्कि नैतिक जिम्मेदारी भी है और कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं। वर्तमान समय में पौधारोपण के लिए जागरूकता जरूरी है। सभी लोगों को अपने घर और आसपास के क्षेत्रों में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए।
क्लब के सदस्यों द्वारा नागेश्वर धाम मंदिर के सरोवर में मछलियां भी डाली गई। इस मौक़े पर नागेश्वर नाथ मंदिर के सचिव जतिन चौधरी, डा0 सुधीर वर्मा, कुसुम जैन, रजनी वर्मा, सुनील वर्मा, डीपी सिंह, शोएब किदवाई, के के तिवारी, केशव शुक्ला, सलीम, सरदार हरपाल सिंह, पंकज स्वाती सिंह, स्वाति रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे। नागेश्वर धाम मंदिर के सदस्य राजेश अरोरा बब्बू व रोटरी क्लब के अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन ने मंदिर के मालियों को उपहार व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया।
रिपोर्ट – सैफ मुख़्तार
यह भी पढ़े : Barabanki News: सरयू नदी के कटान में बही शौच के लिए गयी युवती, 24 घंटे बाद भी नही बरामद हो सका शव
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
630