Search
Close this search box.

Barabanki News: नाली निर्माण में ठेकदार की मनमानी से बेहाल हुए सिद्धार्थनगर वार्ड के वासी, रास्ते के बाद अब बंद कर दिया 200 घरों का पानी

 

बाराबंकी।
शहर की नगर पालिका परिषद नवाबगंज की चेयरमैन और उनके खास ठेकेदारों का गठजोड़ आम जनता पर भारी पड़ रहा है। नगर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो में घटिया निर्माण सामग्री का धडल्ले से इस्तेमाल होंने के साथ साथ ठेकेदारों द्वारा जमकर मनमानी करते हुए बेहद सुस्त रफ्तार से कार्य कराया जा रहा है। जिससे आम नागरिकों को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़े : Barabanki News: बिजली विभाग की छापेमारी में कटिया लगाकर बिजली चोरी करते धरे गए सात लोग, मुकदमा दर्ज

ताज़ा मामला नगर क्षेत्र के सिद्धार्थनगर वार्ड का है। जहां जलनिकासी के लिए नाली निर्माण के नाम पर ठेकेदार ने वार्डवासियों का जीना मुहाल कर रखा है। 20 जून से शुरू हुआ नाली निर्माण कार्य अपनी रिकॉर्ड तोड़ सुस्त रफ्तार के चलते ख़त्म होने का नाम ही नही ले रहा। जिसके चलते एक तरफ लोग जहां बारिश में जलभराव और कीचड़ से परेशान हैं। वहीं मोहल्ले के रास्ते पर नाली का मलबा पड़ा होने से लोगो का आवागमन भी बाधित हो गया है।
फ़ोटो : टूटी पाइपलाइन से बहता पानी
सोमवार को एक बार फिर ठेकेदार ने जेसीबी से नाली खुदाई के दौरान पानी सप्लाई की पाइप लाइन तोड़ दी। इससे दीनदयाल नगर, शिवाजीपुरम व सिद्धार्थ नगर मोहल्ले के 200 से अधिक घरों का पानी बंद हो गया है। स्थानीय निवासी परमेश्वर गौतम, सतीश, शिवनारायण, सागर गौतम, अनिल, सौरभ दीक्षित, संतोष वर्मा, श्याम सुंदर कश्यप, अंबरीश श्रीवास्तव, मंगल, शत्रुघ्न अंकित, राजकुमार, मोहित कश्यप, सुबोध श्रीवास्तव, अभिषेक, रुचि, रश्मि आदि ने बताया कि नगर पालिका का ठेकेदार अपनी मनमानी से कार्य करवा रहा है। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहा है। कच्ची ईंट और मामूली सीमेंट मिला कर बालू से नाली की पटरी की जुड़ाई की जा रही है। टोकने पर कहा कि तुम्हारा घर नहीं बन रहा। विरोध करने पर ठेकदार सरकारी कार्य में बाधा उत्पन करने की धमकी दे रहा।

यह भी पढ़े : Barabanki News: बाराबंकी एक्सप्रेस की खबर का बड़ा असर, चोरी का आरोप लगाकर 40 बच्चो को पीटने वाली महिला टीचर निलंबित

लोगों ने बताया कि पाइप लाइन टूटने के खतरे को देखते हुए उन्होंने ठेकदार से जेसीबी के बदले मजदूरों से कार्य कराने का आग्रह किया था। लेकिन ठेकेदार ने जबरन जेसीबी से नाली का गड्ढा खोद कर पानी सप्लाई की पाइप लाइन भी तोड़ दी। मोहल्ले वालों ने बताया कि इसकी शिकायत के लिए नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को फोन किया लेकिन उनका फोन नहीं उठा। बता दें बारिश के दिनों में नगर पालिका द्वारा निर्माणाधीन नाली से पिछले 25 दिनों से कई कालोनी और मोहल्लों को जोडने वाला रास्ता बंद है। जिससे वार्ड सभासद के पति आलोक वर्मा भी परेशान है इन्होंने बताया कि विकास कार्यों में मिल रही लापरवाही की शिकायतों पर ठेका निरस्त कर कार्यवाहीं की मांग की जाएगी। रास्ता बंद होने और पानी सप्लाई बंद होने की लोगों ने एसडीएम से लिखित शिकायत की भी है।
फ़ोटो : सड़क पर पड़ा नाली का मलबा
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े : Barabanki News: अगर नही किया ये काम तो नही ले पाएंगे मुफ्त राशन योजना का लाभ, 30 सितंबर के बाद ब्लॉक हो जाएगा राशनकार्ड

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18665
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!