बाराबंकी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व, बैंकों, विभिन्न विभागों एवं सिविल कोर्ट बाराबंकी के समस्त न्यायालयों द्वारा समग्र रूप से कुल 2,03,279 मामलों का निस्तारण करते हुए अर्थदण्ड एवं प्रतिकर के रूप में 11 करोड़ 04 लाख 97 हज़ार 64 रुपए जमा कराया गया।
नोडल अधिकारी अनिल कुमार शुक्ल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा बताया कि उक्त निस्तारित मामलों में सिविल कोर्ट बाराबंकी के विभिन्न न्यायालयों द्वारा कुल-15894 वादों का निस्तारण करते हुए कुल 33548334/- धनराशि अर्थदण्ड एवं प्रतिकर के रूप वसूल किया गया।
प्री-लेटिगेशन स्तर पर राजस्व विभाग, बैंकों, विभिन्न विभागों के कुल-187385 मामलों का निस्तारण करते हुए कुल-76948730/- धनराशि वसूल किया गया।
यह भी पढ़े : Barabanki News: दूसरी बीवी को लेकर घर पहुँचे शख्स ने पहली पत्नी और बेटियो को पीट पीट कर किया लहूलुहान
पूर्ण कालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि जिले के विभिन्न राजस्व न्यायालयों से कुल-68340 वादों का निस्तारण किया गया। जिले की विभिन्न बैंकों द्वारा कुल 970 एनपीए खातों का निस्तारण करते हुए 58484513.रुपए वसूल किये गये। आर्यावर्त ग्रामीण बैंक द्वारा सर्वाधिक 323, बैंक ऑफ इण्डिया के द्वारा 248, पंजाब नैशनल बैंक 103, श्री राम फाइनेन्स प्रा0लि0 06, यूनियन बैंक के द्वारा 66, महिन्द्रा रूलर हाउसिंग फाइनेन्स के द्वारा 09, बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा 33, सेन्ट्रल बैंक के द्वारा 12, इंडियन बैंक के द्वारा 45, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के द्वारा 61, केनरा बैंक के द्वारा 38, यूको बैंक के द्वारा 2, आरोहन फाइनेन्स क0लि0 के द्वारा 14, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के द्वारा 9, टोरेन्ट गैस के द्वारा 01 मामलों का निस्तारण किया गया।
इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा 88343, मनरेगा के द्वारा 27085, विद्युत विभाग के द्वारा 336, समाज कल्याण विभाग के द्वारा 1720, राज्य कर अधिकारी के द्वारा 150, आबकारी विभाग के द्वारा 73, जिला पशुपालन विभाग के द्वारा 54, कैनाल मजिस्ट्रेट के द्वारा 20, दूर संचार विभाग के द्वारा 17, जिला उद्यान विभाग के द्वारा 18, नगर पालिका के द्वारा 103, जिला बन्दोबस्त अधिकारी के द्वारा 43, जिला प्रोबेशन अधिकारी के द्वारा 5, स्टाम्प विभाग के द्वारा 5 मामलों का निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर सत्यदेव गुप्ता प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, आनन्द कुमार एडीजे-प्रथम, अनिल कुमार शुक्ल एडीजे0 द्वितीय/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह समेत सभी न्यायिक अधिकारीगण, इन्द्रसेन अपर जिलाधिकारी न्यायिक, चिरंजीव नाथ सिन्हा अपर पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी, अशोक कुमार वर्मा महामंत्री जिला बार एसोसिएशन, बाराबंकी व बैंकों के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
573