रामनगर-बाराबंकी।
खेत से वापस घर लौट रहे 64 वर्षीय व्यक्ति को तेज़ रफ़्तार पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौक़े पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना करने वाले वाहन को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।
जानकारी के मुताबिक रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कटियारा निवासी 64 वर्षीय तुलसी राम पुत्र मथुरा सुबह खेत से पैदल घर वापस जा रहे थे। लखनऊ-गोण्डा हाइवे पर ग्रीन हॉस्पिटल के पास पिकअप वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तुलसी राम की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया तथा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करके वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
यह भी पढ़े : Barabanki: 09 करोड़ रुपए कीमत के अवैध गांजे के साथ चार शातिर तस्कर गिरफ्तार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
361
















