सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
सांसद तनुज पुनिया ने शनिवार को तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के बाढ प्रभावित गांवों सनांवा, कहारन पुरवा, पासिन टेपरा, भौंरीकोल तेलवारी इत्यादि गांवों का भ्रमण कर बाढ की स्थिति का जायज़ा लिया। भ्रमण के दौरान सांसद ने बाढ़ पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी और हर संम्भव मदद का आश्वासन दिया है।
शनिवार की शाम करीब 05 बजे सांसद तनुज पुनिया ने कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, राजेन्द्र फोटो वाला, अमित त्रिवेदी, अजय रावत, शेरु, प्रमोद कुमार रावत, नन्हा, राजकुमार अवस्थी, अमित सिंह, मो0 इरफान, बदरुद्दीन वारसी, अजमल खां, परवेज अहमद, मो0 हंजला, राकेश कुमार सिंह, बृजेश कुमार रावत, एडवोकेट दिनेश पासी आदि के साथ बाढ प्रभावित गांवों का भ्रमण कर सर्बजीत रावत, मुनीष सिंह, रामकिशोर, दउवा आदि बाढ पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और मदद का आश्वासन दिया।
तत्पश्चात सांसद ने नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय तथा बाढ खण्ड के एसडीओ विभाकर द्विवेदी से बाढ के सम्बंध में वार्ता किया। एसडीओ बाढ ने मैप द्वारा बाढ से प्रभावित गांवों एवं बचाव राहत कार्यों के बाबत सांसद तनुज पुनिया को अवगत कराया। इस मौके पर पीडीएके अरुण शर्मा, पन्डित बेचन लाल दीक्षित, शिवकुमार वर्मा, लालता प्रसाद वर्मा, रामसागर यादव, माता प्रसाद यादव, दिग्विजय सिंह यादव, प्रधान रामहेत रावत सहित तमाम लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
495