सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
सिरौलीगौसपुर तहसील के पारिजात सभागार में उपजिलाधिकारी आनन्द तिवारी की अध्यक्षता एवं तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा के संयोजन में बाढ की विभीषिका से निबटने को लेकर राजस्व टीम के साथ बैठक करी गयी। एसडीएम ने बताया कि सरयू नदी का जल स्तर घटने के बाद कटान की संभावनाएं बढ गई हैं।
एसडीएम ने बैठक में उपस्थित राजस्व निरीक्षको व लेखपालों से कहा कि बाढ की विभीषिका से निपटने के लिए राजस्व टीम सतर्क रहें, क्योंकि अभी बरसात शुरुआत हुई है, सरयू नदी में कई बार पानी छोड़ा जायेगा और बाढ आयेगी, जिसके लिए हम सभी पहले से ही बचाव एवं राहत कार्यों के प्रति सजग रहें। सभी राजस्वकर्मी अपने अपने क्षेत्रों में नाव एवं नाविकों की व्यवस्था बिल्कुल चुस्त दुरुस्त रखें तथा सभी बाढ चौकियां अलर्ट पर रहते हुए सरयू नदी की स्थिति पर पैनी नजर रखते हुए कन्ट्रोल रूम को अवगत कराती रहें।
इसी क्रम में तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा ने शुक्रवार को सरदहा, परसा, सिरौलीगुंग, कोठीडीहा, सनांवा आदि गांवों में बाढ की स्थिति का जायजा लेने के पश्चात पत्रकारों को बताया, कि सरयू नदी का जल स्तर लगातार घट रहा है। किन्तु सरयू नदी अब भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। हमारी राजस्व टीम पूरी तरह से अलर्ट है। नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय, श्वेताभ सिंह ने मांझा रायपुर, परसावल, पारा बेहटा गांवों का निरीक्षण किया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
244