Search
Close this search box.

Barabanki News: विभिन्न थानों में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक, अधिकारियों ने अक़ीदत एवं सादगी के साथ मोहर्रम मनाने की करी अपील

 

बाराबंकी।
आगामी माहे मोहर्रम को लेकर बुधवार को जनपद के विभिन्न थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित करी गयी। अधिकारियों द्वारा बैठक में उपस्थित लोगो से मोहर्रम को अक़ीदत एवं सादगी के साथ शासन की गाइडलाइंस का पालन करते हुए मनाने की अपील की गयी।
इसी क्रम में मसौली थाना परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर आलोक पाठक की अध्यक्षता मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित क्षेत्र के सम्भ्रान्तजनो से रूबरू होते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक पाठक ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद मे मनाया जाने वाला मोहर्रम गम एवं सादगी का प्रतीक है। आप सभी लोग परम्परागत रास्तो से ही अलम व ताज़िये के जुलुस निकाले। कोई नई परम्परा न डाले जिससे व्यवधान पैदा हो।

यह भी पढ़े : Barabanki News: सरकारी भूमि पर अवैध कब्ज़े के विरोध में भाकियू ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने कहा कि मोहर्रम का पर्व ग़म का प्रतीक है। जिसे सादगी एवं अक़ीदत के साथ मनाये तथा कोई नयी परम्परा न डाले जिससे माहौल में खलल पड़े। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग जोश में होश न खोये एवं बुजुर्गों की सलाह पर अमल करें। क्योंकि अमन चैन बनाये रखने में आप सभी लोगो की बड़ी भूमिका होती है। उन्होंने गांवों में अलम एवं ताजिया जुलूस के दौरान आने वाली समस्याओं की जानकारी लेते हुए लोगो को सचेत किया कि यदि किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़े : Barabanki News: मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त, पक्की सड़क बहने से टूटा कई दर्जन गांवों का संपर्क

इस मौक़े पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली, चौकी प्रभारी राजेश गुप्ता, अनिल सिंह, ग्राम प्रधान कलीम चौधरी, अनीस अफजाल, नूर मोहम्मद, अबरार बीडीसी, मो0 सुफियान, उमाकांत राव ताजियादार मतीन अंसारी, डा0 इक़बाल, हारिश शौकत, अखिलेश यादव, एडवोकेट महफूज आलम, मखदम, हाफ़िज यूनुस सहित क्षेत्र ताज़ियादार मौजूद रहे।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

यह भी पढ़े : Barabanki News: ई-केवाईसी के नाम पर राशनकार्ड धारको को बनाया जा रहा ठगी का शिकार, DSO ने दिए जांच के आदेश

सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
थाना कोतवाली बदोसराय में भी मोहर्रम को लेकर एसडीएम सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी की अध्यक्षता व थाना प्रभारी बदोसराय सन्तोष कुमार के संयोजन में पीस कमेटी की बैठक हुई। एसडीएम ने उपस्थित संभ्रान्त नागरिकों, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्यों से पूर्व की भांति इस वर्ष भी मिल जुल कर मोहर्रम मनाने की अपील किया।

यह भी पढ़े : Barabanki News: महादेवा के श्रावण मास मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक, एसपी भी रहे मौजूद

पुलिस उपाधीक्षक रामनगर आलोक पाठक ने कहा कि मोहर्रम पर अलम ताजिया जुलूस के रास्ते पूर्व की भांति रहेंगे। जिस गांव में वृक्ष की टहनी फंस रहीं हों पूर्व में ही अवगत करा दें और आपसी सामंजस्य के साथ टहनियों को साफ करा लें। बैठक में निसार मेंहदी, बब्लू जमा, अकरम अंसारी, केदारनाथ वर्मा, शुऐब अहमद प्रधान खजुरी, सतीश कुमार रावत प्रधान प्रतिनिधि जगदीशपुर, शिब्ली मिंया, अदीब मिंया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े : शादी से इंकार पर प्रेमिका ने काट दिया प्रेमी का प्राइवेट पार्ट, बोली ‘जब मेरे नही हो सकते तो किसी और के लायक भी नही छोडूंगी’

हैदरगढ़-बाराबंकी।
मोहर्रम त्यौहार को शांति पूर्वक सपन्न कराने को लेकर सुबेहा थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमे उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने क्षेत्र से आए हुए ताजियादरों व अन्य समुदाय के लोगो से शांति पूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की।
उपजिलाधिकारी अनुराग कुमार सिंह ने कहा कि आप सभी लोग शासन की गाइड लाइन के मुताबिक पारंपरिक सद्भाव से मोहर्रम मनाए। निर्धारित रास्ते से ही जुलूस निकाले व जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार का हुड़दंग न होने दे। धीमी आवाज में ही डीजे का उपयोग करे, जिससे किसी दूसरे की भावना को ठेस न पहुंचे।

यह भी पढ़े : Barabanki News: ई-केवाईसी के नाम पर राशनकार्ड धारको को बनाया जा रहा ठगी का शिकार, DSO ने दिए जांच के आदेश

पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षित चौहान ने कहा की पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है इसलिए आप सभी लोग पुलिस का सहयोग करे। कही पर किसी भी प्रकार की कोई भी विवाद या अन्य कोई स्थित उत्पन्न होती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करे, उसका समाधान किया जाएगा।जुलूस व मातम में किसी धारदार अस्त्र जैसे तलवार, छुरी या चाकू का प्रदर्शन न करे। त्यौहार में दखल डालने वाले अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी और उनसे सख्ती से निपटा जाएगा। कानून व्यवस्था को कायम रखने में पुलिस का सहयोग करे।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार यादव, प्रधान रामसिंह, प्रधान प्रतिनिधि अवधेश यादव, सभासद रिजवान खां, गिरजा रावत, गुड्डन, मुमताज खां, जहीर हाफिज जी, इमरान हाशमी, हुमायूं सहित सैकड़ों ताजियेदार मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस

यह भी पढ़े : Barabanki News: (01) मोहर्रम को लेकर मुस्लिम बाहुल्य इलाको में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च (02) तेज़ बारिश के चलते हाइवे पर स्विफ्ट और ऑटो की टक्कर 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18655
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!