हैदरगढ़-बाराबंकी।
बरसात से पूर्व जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नहर विभाग सभी छोटी बड़ी ड्रेनो की सफाई का कार्य करवा रहा है। इस दौरान नहर विभाग पर आरोप भी लग रहे हैं। ड्रेनो की सफाई में खानापूर्ति करने का आरोप लगाते हुए भाकियू कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई है।
सुबेहा क्षेत्र के कमेला व रक्सहा ड्रेन की साफ-सफाई का कार्य शारदा सहायक खंड 28 द्वारा बीते दो दिनों से करवाया जा रहा है। मौके पर जेसीबी से कराए जा रहे सफाई कार्य में केवल खानापूर्ति की जा रही है। भाकियू कार्यकर्ता प्रवीण सिंह राजपूत का कहना है कि साफ सफाई के दौरान जमकर लापरवाही बरतीं जा रही है। जिसमें कमेला ड्रेन व रक्सहा ड्रेन की लंबाई अधिक होने के चलते सफाई कार्य में खानापूर्ति की जा रही है।
बताया जा रहा है कि ड्रेनों की सफाई से पहले इस बार विभाग द्वारा ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया को भी नहीं अपनाया गया है। जिससे ड्रेन की सफाई की जानकारी लोगों को नहीं हुई। शुक्रवार से बरसात भी शुरू हो गई है। बावजूद इसके अभी तक नालों की साफ सफाई नहीं हो पाई है। जिससे किसानों को जल भराव की समस्या से इस बार भी जूझना पड़ सकता है। वही शारदा सहायक खंड 28 के अधिशासी अभियंता नवनीत कुमार का कहना है कि ड्रेनों की साफ सफाई में जहां भी लापरवाही हुईं है। उसे पुनः ठीक कराया जाएगा। बारिश से पहले सभी ड्रेनो को साफ कराने का लक्ष्य है।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
723