Search
Close this search box.

Barabanki News: विपक्षी के लिए खोदे गड्ढे में खुद गिर गया मक्कार, लूट की घटना का सच सामने आने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

बदोसराय-बाराबंकी।
अपने विपक्षी को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने के इरादे से एक व्यक्ति ने लूट की झूठी पटकथा तैयार कर डाली। अपनी पत्नी, बेटे और दामाद को भी इस योजना में शामिल कर शातिर लूट का मुकदमा दर्ज करवाने में भी कामयाब हो गया। लेकिन मामले को गंभीरता से लेते हुए जब पुलिस ने गहनता से घटना की छानबीन करी तो इस झूठी कहानी की सारी परते एक के बाद एक खुलती चली गयी। जिसके बाद पुलिस द्वारा अब झूठा मुकदमा दर्ज करवाने वाले शातिर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़े : Barabanki News: डीसीएम और पिकअप की आमने सामने टक्कर में 01 की मौत, भीषण सड़क हादसे के बाद घंटो जाम रहा हाइवे

रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम तारापुर गुमान निवासी विजय प्रकाश मिश्र पुत्र स्व0 नन्दकिशोर मिश्र ने बीती 26.06.2024 को बदोसराय कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि बैंक आफ इण्डिया शाखा, मरकामऊ से 50 हज़ार रुपए निकाल कर वह अपनी पत्नी के साथ मोपेड से घर जा रहा था। रानीगंज मार्ग पर मुर्गी फार्म के आगे ग्राम मधवापुर के पास पीछें से आयी मोटरसाइकिल संख्या यूपी 41 एके 9301 पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति उसकी पत्नी के हाथ से रुपयों का बैग छीनकर रानीगंज बाजार की तरफ भाग गये।

यह भी पढ़े : Barabanki News: विधायक से लेकर सीएम योगी के मंत्री तक पर भारी..परिवहन निगम के अधिकारियों की मनमानी, करोड़ो खर्च के बाद भी सफेद हाथी बना हैदरगढ़ बस स्टेशन

दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना को गंभीरता से लेकर एसपी बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना का मुकदमा दर्ज करवाने के बाद थानाध्यक्ष बदोसराय संतोष कुमार, स्वाट टीम प्रभारी अजय सिंह व सर्विलांस सेल प्रभारी संजीव प्रकाश सिंह के नेतृत्व में तीन टीमो को घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी। घटना की जांच में जुटी स्वाट, सर्विलांस व थाना बदोसराय पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा की मदद से घटना का सफल अनावरण कर दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया गया।

यह भी पढ़े : Barabanki News: खेत मे अचेतावस्था में पड़ी मिली 16 वर्षीय युवती की उपचार के दौरान मौत, दो दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी लापता

घटना की जांच के दौरान जब पुलिस ने वादी उसकी पत्नी एवं पुत्र मुकेश व दामाद रवि पाठक से अलग अलग पूछताछ करी तो सभी के बयान में भिन्नता व बार बार बयान बदलने पर प्रकरण संदिग्ध पाया गया। वादी के मोबाइल नम्बर की सीडीआर से भी उनके बयान की पुष्टि नहीं हो सकी।  गांव के लोगो से पूछताछ में भी सामने आया कि घटना वाले दिन विपक्षी की मोटरसाइकिल घर पर ही मौजूद थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा जय प्रकाश से कड़ाई से पूछताछ की गई तो वह टूट गया और बताया कि उसके साथ कोई भी लूट की घटना नहीं हुई है। विपक्षी वीरेन्द्र सिंह पुत्र गया प्रसाद से बिजली का पोल व केबिल हटाने को लेकर विवाद व मारपीट होने के कारण रंजिश थी। इसी रंजिश के चलते उसकी मोटरसाइकिल का नम्बर देकर उसे झूठे मुकदमें में फंसाने की नियत से यह लूट का मुकदमा लिखाया था। बैंक से निकाले गये पैसे वादी ने अपने दामाद रवि पाठक व पत्नी के माध्यम से घर भिजवा दिये थे। जिसे घर से बरामद कर लिया गया है एवं विपक्षी को झूठे मुकदमें में फंसाने की नियत से लूट का मुकदमा लिखाने के लिए वादी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट – आसिफ हुसैन

यह भी पढ़े : Barabanki News: मेधावी छात्र छात्राओं को टैबलेट, प्रशस्ति पत्र व 01 लाख की डेमो चेक देकर किया गया सम्मानित

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

13323
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!