हैदरगढ़-बाराबंकी।
लगभग 3 वर्ष पूर्व करोड़ों रुपए की लागत से बने हैदरगढ़ बस स्टेशन पर बसों के ना आने से यह बस स्टेशन सफेद हाथी साबित हो रहा है। नगर पंचायत चेयरमैन से लेकर क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री के प्रयासों पर रोडवेज के अधिकारियों की मनमानी भारी पड़ रही है। लंबी दूरी की बसों के ना रुकने और हैदरगढ़ स्टेशन से कैसरबाग के लिए चलने वाली बसों का संचालन बंद हो जाने से यात्रियों को तमाम दिक्कतें भी उठानी पड़ रही हैं।
उल्लेखनीय है कि तीन वर्ष पूर्व हैदरगढ़ बस स्टेशन का कायाकल्प होने के बाद क्षेत्रीय लोगों को उम्मीद बँधी थी कि अब यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। क्षेत्रीय मार्गो पर बसों के संचालन के साथ ही लखनऊ बनारस हाईवे पर चलने वाली लॉन्ग रूट की बसों का आवागमन स्टेशन पर सुनिश्चित कराया जाएगा। परंतु हैदरगढ़ क्षेत्र वासियों का यह उम्मीद बस एक सपना बनकर ही रह गयी। रोडवेज अधिकारियों की मनमानी से ना तो लम्बी दूरी की बसो का स्टेशन पर आना सुनिश्चित हो सका और ना ही क्षेत्रीय मार्गों पर बसों का संचालन शुरू हो सका। बसों की संख्या बढ़ाने की कौन कहे धीरे-धीरे करके परिवहन निगम के अधिकारियों ने हैदरगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए यहां से कैसरबाग लखनऊ के लिए चलने वाली बसों का संचालन भी राजस्व घाटा दिखाकर बंद कर दिया।
यह भी पढ़े : Barabanki News: मेधावी छात्र छात्राओं को टैबलेट, प्रशस्ति पत्र व 01 लाख की डेमो चेक देकर किया गया सम्मानित
गौरतलब है कि लगभग एक साल पहले उपनगरीय डिपो की बसों के माध्यम से यात्रियों को हैदरगढ़ से कैसरबाग तक आवागमन कराया जाता था। तब बढ़िया इन्कम भी आती थी, परंतु बाद में इन बसों को बंद करके हैदरगढ़ कैसरबाग के बीच बस संचालन का जिम्मा अवध डिपो को सौंप दिया गया। नतीजा यह रहा कि महज कुछ समय बाद ही अवध डिपो ने भी हैदरगढ़ कैसरबाग के बीच संचालन बंद कर दिया। उसके बाद कैसरबाग डिपो द्वारा आधा दर्जन बसों के माध्यम से एक बार पुनः संचालन शुरू किया गया। परंतु लोकसभा चुनाव के बहाने एक बार फिर परिवहन विभाग ने बसों की कमी बताते हुए संचालन ठप कर दिया। बाद में जनता की बेहद मांग पर एक बार फिर कैसरबाग डिपो ने तीन बसों के माध्यम से संचालन शुरू किया और फिर एक-एक करके सभी बसें बंद कर दी। बस के संचालन के लिए जब भी कैसरबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक से बात की गई, तब तब उन्होंने कहा कि इस रोड पर घाटा बहुत है जिसकी वजह से बस नहीं चलाई जा सकती।
हैदरगढ़ से कैसरबाग के लिए बस का संचालन न होने से यात्रियों को तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हैदरगढ़ से कैसरबाग के बीच बसों की संचालन के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष आलोक तिवारी, क्षेत्रीय विधायक दिनेश रावत एवं प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा द्वारा पत्र भी लिखे गए। लेकिन अपनी मनमानी पर उतारु परिवहन निगम के अधिकारी एन केन प्रकारेण बस का संचालन करने के बाद किसी न किसी बहाने कैसरबाग की बसों का संचालन बंद करते रहे। अधिकारियों की इसी मनमानी के चलते बीते लगभग एक पखवाड़े से कैसरबाग की बसो का संचालन ठप्प हैं और क्षेत्रीय जनता को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए डग्गामार वाहनों का ही सहारा है।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
854