बाराबंकी।
जिला न्यायाधीश, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस बल के साथ जिला कारागार व बालिका संरक्षण गृह का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया गया तथा बन्दियों व संवासिनियों की समस्याओं व सुविधाओं के विषय मे जानकारी लेते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
शनिवार को जिला कारागार व बालिका संरक्षण गृह के औचक निरीक्षण के दौरान जिला न्यायाधीश दिनेश चन्द्र, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा कैदियों व संवासिनियों की पेशी हेतु बने वीडियों कान्फ्रेसिंग रुम का निरीक्षण किया तथा कैम्पस में लगे सीसीटीवी फुटेज की क्रास चेकिंग की गई। कैदियों व संवासिनियों के मुलाकातियों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश के उपरान्त जिला कारागार मे निरुद्घ टॉप-10 अपराधियों के मुलाकात से सम्बन्धी अभिलेखों को चेक किया गया। तत्पश्चात कन्ट्रोल रुम, बैरकों, मेस, जेल परिसर अस्पताल आदि का भी निरीक्षण किया गया। तदोपरांत कैदियों व संवासिनियों की समस्याओं तथा सुविधाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित से जानकारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
रिपोर्ट – सरला यादव
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
601