बाराबंकी।
मौजूदा बदलते परिवेश में तनिक-तनिक बातों में ही आए दिन पति-पत्नी के रिश्ते बिगड़ रहे। बात इतनी बढ़ रही कि घर की चार दिवारी से निकल कर वह थाने व कचहरी पहुंचे रहे है। लेकिन अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए खाकी इन बिखरे रिश्तों को संभालने का कार्य बखूबी अंजाम दे रही है, और रूठे जोड़ो को समझा बुझाकर फिर से एक साथ रहने के लिए रजामंद करने की हर संभव कोशिश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े : Barabanki News: महंगा पड़ा लेखपाल को ऑनलाइन रिश्वत भेजना, भ्रष्टाचार निवारण के तहत मुकदमा दर्ज
टूटते परिवारों को बचाने की इस मुहिम में शहर के सिविल लाइंस स्थित महिला थाना व महिला परामर्श केंद्र भी अहम भूमिका अदा कर रहा है। इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि बीती जनवरी 2024 से अब तक यहां काउंसिलिंग के लिए आए पति पत्नी के मतभेदों से संबंधित करीब 957 मामलो में 400 से ज्यादा मामलों में काउंसलरों के समझाने बुझाने के बाद पति पत्नी आपसी मतभेद भुला कर फिर से दाम्पत्य जीवन की नई शुरुआत करने को राज़ी हुए और ख़ुशी ख़ुशी एक साथ घर चले गए।
महिला थाना प्रभारी मुन्नी सिंह ने बताया कि बीते मंगलवार को काउंसिलिंग के लिए आये सात मामलों में पति पत्नी से अलग अलग बात कर उनकी एक दूसरे के प्रति नाराज़गी का पता लगाया गया फिर काउंसलरों द्वारा समझा बुझा कर उनके आपसी मतभेद दूर करने के अथक प्रयास किये गए। नतीजा यह रहा कि सात में चार जोड़े आपसी मतभेद भुला कर पुनः एक साथ रहने को राज़ी हो गए। दंपतियों के साथ आये उनके रिश्तेदारों ने भी खुशी का इज़हार करते हुए पुलिस का आभार व्यक्त किया।
महिला थाना प्रभारी श्रीमती मुन्नी सिंह ने बताया कि परामर्श केन्द्र में होने वाली काउंसिलिंग में महिला थाने की रेखा कश्यप, मंजू शुक्ला, सविता पटेल, खुशबू यादव, सिंधु यादव आदि महिला पुलिसकर्मियों के अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा नामित डॉ0 कामता नाथ तिवारी, प्रेम अवस्थी, संजू मिश्रा, अमृता शर्मा, ज़ीनत मुफ़्ती, पंकज मिश्रा, डॉ0 संजय तिवारी, डॉ0 मंजू गुप्ता का अहम योगदान रहता है। उन्होंने बताया कि साथ रहने को राजी होने वाले दंपतियों की कुशलता के लिए 15 दिन बाद उन्हें महिला थाने में फिर से काउंसलिंग और उनकी स्थिति के बारे में जानने के लिए बुलाया जाता है।
रिपोर्ट – कामरान अल्वी
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
661