मसौली-बाराबंकी।
शनिवार की देर रात्रि लखनऊ गोंडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम भूलभूलियापुरवा के निकट गैस सिलेंडर से भरी डीसीएम एवं टैंकर की आमने सामने हुई टककर से हाइवे पर अफरातफरी मच गयी। दोनो वाहन मे ज्वलनशील वस्तु होने की सूचना से लोग सहम गये। गनीमत रही कि टैंकर खाली था। सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने डीसीएम मे फंसे दो घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया है।
जानकारी के अनुसार बाराबंकी से रामनगर की ओर इंडियन आयल गैस सिलेंडर लेकर जा डीसीएम नंबर UP 40 T 3920 की सामने से आ रहे खाली टैंकर नंबर UP 78 HT 3482 से हो गयी। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार से आ रही आल्टो कार नंबर DL 12 CD 0292 भी टैंकर मे जा घुस। दोनो वाहन ज्वलनशील पदार्थ के होने की सूचना पाते ही आसपास के ग्रामीण सहम गये। हादसे की सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने डीसीएम मे फंसे दो लोगो को निकाल कर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है ।
दुर्घटना के बाद हाइवे पर लगा लम्बा जाम
राष्ट्रीय राजमार्ग पर ज्वलनशील पदार्थ लदे वाहनो की टककर से जहां ग्रामीण सहम गये वही हाइवे से गुजरने वाले वाहनो के पहिये भी ठप्प हो गये। किसी अनहोनी घटना की आशंका के मद्देनजर काफी समय तक हाइवे पर आवागमन बंद हो गया। मसौली पुलिस ने कड़ी मेहनत कर दुर्घटनाग्रस्त वाहनो को रोड़ से हटवाकर आवगमन सुचारु रुप से चालू कराया।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
703