Search
Close this search box.

Barabanki News: जनपद की सभी तहसीलो में समाधान दिवस का हुआ आयोजन, रामनगर में आयी 96 शिकायतो में 08 तो सिरौलीगौसपुर में आयी 43 शिकायतों में 04 का हो सका निस्तारण

 

रामनगर-बाराबंकी।
“शासनादेश के अनुक्रम में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए गुण दोष के आधार पर शिकायतकर्ता की मौजूदगी में निस्तारण किया जाए। एक ही मामले को लेकर शिकायतकर्ता को बार-बार चक्कर न लगाना पड़े, इसके लिए बिना देरी किए समस्या का समाधान किया जाए।”

उक्त बातें उपजिलाधिकारी पवन कुमार ने पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक पाठक की उपस्थिति में आदर्श आचार संहिता समापन के उपरांत पहली बार आयोजित संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में आए 96 मामलों की सुनवाई करते हुए उपस्थित अधिकारियो व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कही। उन्होंने आगे कहा कि प्रार्थना पत्र की निस्तारण आख्या समय से उपलब्ध करा दिया करें। जिससे अवलोकन कर अग्रसारित किया जा सके।

यह भी पढ़े : Barabanki News: ऐतिहासिक जीत के बाद हैदरगढ़ पहुँचे सांसद तनुज पुनिया का फूल मालाओं और गगनभेदी नारो से हुआ जोरदार स्वागत

संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में सर्वाधिक राजस्व विभाग के 62 मामले आए जिन में से 8 का मौके पर निस्तारित किया गया। पुलिस 9, खाद्य एवं रसद 6, विद्युत 4, पीडबलूडी 2 व वन विभाग का एक प्रकरण आया।मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार पांडेय, जॉइंट खंड विकास अधिकारी नंदकुमार, कानूनगो अरविंद कुमार, नगर पंचायत बाबू रामकरन सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

सिरौलीगौसपुर तहसील में समाधान दिवस में आयी 43 में 04 शिकायतों का हो सका निस्तारण

सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
सिरौलीगौसपुर तहसील के पारिजात सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा की अध्यक्षता एवं तहसीलदार वैशाली अहलावत के संयोजन में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमे कुल 47 प्रार्थना पत्र आये, 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया व 43 शेष प्रार्थना पत्रों का गुणवक्ता युक्त निस्तारण किये जाने के निर्देश दिए गए।
समाधान दिवस में नायब तहसीलदार श्वेताभ सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संन्तोष कुमार सिंह, अरुण प्रताप सिंह थानाध्यक्ष मसौली, प्रफुल्ल कुमार यादव थानाध्यक्ष बदोसराय, राजेश कुमार सिंह चौकी इंचार्ज सआदतगंज, चेतराम, कुलदीप श्रीवास्तव, अर्चना वर्मा, अवधेश कुमार राजस्व निरीक्षक, हिमांशू वर्मा लेखपाल, शुभेन्द्र अवस्थी, अनुज सिंह पूर्ति निरीक्षक आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े : Barabanki News: पेड़ से गिरा आम उठाने पर दबंगो ने 10 वर्षीय बालक की जमकर पीटा, बचाने आये भाई और माता की भी कर दी पिटाई

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18668
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!