लखनऊ।
मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) परीक्षा को लेकर देश भर में घमासान मचा है। इसी के बीच लखनऊ की एक छात्रा का वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आयुषी पटेल नाम की छात्रा ने NTA पर उसके साथ धांधली करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। आयुषी ने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की हैं।
यह भी पढ़े : Barabanki News: कुख्यात तस्कर तारिक़ अनवर पर कसा कानून का शिकंजा, 07 करोड़ 55 लाख की संपत्ति करी गयी कुर्क
लखनऊ के पिंक सिटी बुद्धेश्वर मोहान रोड निवासी छात्रा आयुषी पटेल का कहना है कि बीती 04 जून को नीट 2024 का रिजल्ट आने पर जब उसने अपना रिजल्ट देखने की कोशिश करी तो रिजल्ट नही खुला। रोल नम्बर डालने पर बताया गया कि उसका रिजल्ट जनरेट नही हुआ है। आयुषी ने बताया कि एक घंटे के बाद उन्हें NTA की तरफ से आये ई-मेल में बताया गया कि ओएमआर शीट फटी मिलने की वजह से NTA उसका रिजल्ट जनरेट नही कर सकता है। छात्रा ने बताया कि यह जानकारी मिलने के बाद उसे गहरा आघात पहुँचा। छात्रा ने बताया ऐसे मौके पर यदि परिवार के लोग खास तौर पर उसकी मम्मी यदि मजबूती के साथ उसके साथ ना खड़े होते तो तीन सालों की मेहनत बर्बाद होने के सदमे से वो डिप्रेशन में जा सकती थी।
यह भी पढ़े : Auraiya News: 20 की नोट नही पहचान सका दूल्हा, दुल्हन ने शादी से कर दिया इंकार, बिना दुल्हन बैरंग लौटी बारात
आयुषी ने बताया कि उसने अपने मामा जोकि हाईकोर्ट लखनऊ के अधिवक्ता है, के ज़रिए NTA को ई-मेल भेज कर अपनी फटी हुई ओएमआर शीट दिखाने की मांग की। जिसके बाद NTA की तरफ से ई-मेल पर उसे उसकी ओएमआर शीट के फोटो भेजे गए। आयुषी ने बताया की फ़ोटो में उसकी ओएमआर शीट फटी हुई तो दिख रही है लेकिन ओएमआर शीट के सारे बबल्स साफ देखे जा सकते है और कोई भी आसानी से उसका मूल्यांकन कर सकता है। आयुषी ने बताया की NTA से प्राप्त ओएमआर शीट को जब उसने चेक किया तो उसका स्कोर 715 आ रहा था। लेकिन NTA द्वारा ओएमआर शीट का मूल्यांकन ही ना करने पर उसका रिजल्ट जारी नही हो सका है।
आयुषी ने बताया कि इसके बाद उसने अपने मामा के ज़रिए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में याचिका दायर कर ओएमआर शीट का मूल्यांकन कर उसके आधार पर नम्बर देने की मांग करी है। आयुषी ने बताया कि तीन साल से वह नीट की तैयारी कर रही है पहले प्रयास में उसे 535 व दूसरे प्रयास में 570 नम्बर मिले थे जिसके बाद उसने साल भर कठिन परिश्रम के बाद 2024 में तीसरी बार नीट की परीक्षा दी थी। आयुषी ने अपने वीडियो में लोगो से न्याय दिलाने में सहयोग करने की अपील की है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी आयुषी की वीडियो को शेयर करते हुए NTA की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।
NEET जैसी परीक्षाओं में लाखों बच्चे मेहनत से तैयारी करते हैं और अपनी जिंदगी के सबसे कीमती पल इस तैयारी में लगाते हैं। पूरा परिवार इस प्रयास में अपनी श्रद्धा और शक्ति डालता है। लेकिन साल दर साल इन परीक्षाओं में पेपर लीक, रिजल्ट से जुड़ी गड़बड़ियाँ सामने आई हैं।
क्या परीक्षा कराने… pic.twitter.com/mcHwsVb4IH
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 10, 2024
रिपोर्ट – कामरान अल्वी
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District