बाराबंकी।
बाराबंकी पुलिस, प्रशासन द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना व कुख्यात तस्कर तारिक़ अनवर पर शिकंजा कसते हुए तस्कर तारिक़ द्वारा तस्करी की कमाई से खरीदी गयी 07 करोड़ 55 लाख रुपये कीमत की चल अचल संपत्ति को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है। पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से मादक पदार्थ तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़े : Barabanki News: चूल्हे से निकली चिंगारी से कई घरों में लगी भीषण आग, लाखो का हुआ नुकसान
एसपी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में संगठित होकर अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जैदपुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त तारिक अनवर पुत्र मो0 मुश्ताक निवासी ग्राम टेरा थाना जैदपुर द्वारा अपने परिजनों के नाम अर्जित की गई सम्पत्ति ग्राम कोला गहबड़ी परगना सतरिख स्थित विभिन्न भूखण्ड पर निर्मित राइसमिल व 18 अदद दुकानें, ग्राम टेरा परगना सतरिख स्थित 03 अदद भूखण्ड जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 07 करोड़ 55 लाख रुपये को चिन्हित कर डीएम बाराबंकी को रिपोर्ट भेजी गयी थी। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पारित कुर्की के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 10.06.2024 को थाना जैदपुर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा मुनादी करवा कर उक्त संपत्ति को राज्य के पक्ष में कुर्क किया गया है।
यह भी पढ़े : Auraiya News: 20 की नोट नही पहचान सका दूल्हा, दुल्हन ने शादी से कर दिया इंकार, बिना दुल्हन बैरंग लौटी बारात
पुलिस के मुताबिक अभियुक्त तारिक़ अनवर अपने गिरोह के सक्रिय सदस्य मो0 शादाब पुत्र मुमताज निवासी ग्राम टेरा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी के साथ मिलकर विगत 08-10 वर्षों से आर्थिक व भौतिक एवं दुनियावी लाभ हेतु मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त हैं। इनके द्वारा अवैध तरीके से की जा रही मादक पदार्थ की तस्करी जैसे आपराधिक कृत्यों से आम जनमानस के जीवन पर संकट की स्थिति उत्पन्न होने के साथ ही साथ युवा वर्ग को नशे की लत में डालकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिससे आम जनमानस अपने बच्चों को असुरक्षित महसूस कर रहा है।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,035