निंदूरा-बाराबंकी।
खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी से घर मे आग लग गयी। जबतक कोई कुछ समझ पाता आग ने विकराल रूप लेकर आसपास के कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने डायल 112 और फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक चार घरों में रखा घर गृहस्थी का सारा सामान और अनाज जलकर राख हो चुका था।
यह भी पढ़े : Auraiya News: 20 की नोट नही पहचान सका दूल्हा, दुल्हन ने शादी से कर दिया इंकार, बिना दुल्हन बैरंग लौटी बारात
मामला कुर्सी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अगासड़ बस्ती के चौहान पुरवा गांव का है। सोमवार की सुबह गांव के निवासी वशिष्ठ चौहान के घर खाना बन रहा था। इसी दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से घर मे आग लग गयी। आग की लपटो ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण करते हुए पड़ोसी अमरनाथ चौहान के घर को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक लोग मदद को आते पास में मौजूद श्रीराम चौहान और मनोज चौहान के घर भी आग की चपेट में आ गए।
आसपास के लोगो ने आग पर काबू पाने के लिए तमाम प्रयास किए लेकिन सफल नही हो सके। इसी दौरान मकान में गैस सलेंडर होने की बात पता लगते ही आग बुझाने में जुटे लोग पीछे हट गये। मौके पर पहुँचे ग्राम प्रधान अगासड़ गुड्डू मौर्या ने सूझबूझ का परिचय देते हुए घर मे रखे गैस सिलेंडर को बाहर निकाल लिया। आग पर अंकुश न लगते देख डायल 112 व फायर बिग्रेड को सूचना दी गयी। करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक चारो घरों में रखा घर गृहस्थी का सारा सामान और अनाज जलकर राख हो चुका था।
अग्निकांड पीड़ित परिवारो ने बताया कि उनके पास खेत नहीं है। मजदूरी करके अपने परिजनों का जीवन यापन करते हैं। आग से घर में रखा राशन सामग्री, भूसा एवं कपड़े सब जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने आग से हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
841