मसौली-बाराबंकी।
बीती रात्रि करीब ढाई बजे आयी तेज़ आंधी से जहाँ दर्जनों घरो के टिनशेड हवा मे उड़ गये वही कई दर्जन बिजली के खम्भे एवं तार टूटने से करीब 18 घंटे तक क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रही। इस दौरान भीषण गर्मी से बेहाल लोग पानी के लिए भी तरस गये। वही आंधी से उड़ी टिनशेड की चपेट में आने से सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रहरामऊ मे 66 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी।
बीती रात करीब ढाई बजे आचनक आयी तेज आंधी और बूंदाबांदी से अफरातफरी मच गयी। आंधी इतनी तेज थी कि गहरी नींद में सो रहे लोग भी जग गये। करीब आधा घंटे की तेज आंधी मे तमाम घरो पर रखी टिनशेड उड़ उड़ कर दूर जा गिरी और क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। बिजली विभाग द्वारा गुरुवार की सुबह शुरु की गयी पेट्रोलिंग मे बड़ागांव के निकट एक सूखा पेड़ और डूबकी के निकट यूकेलिप्टस का पेड़ बिजली के तार पर गिरा मिला। गिरे हुए पेड़ो को हटवाकर 33 हजार हाइटेशन लाइन चालू करायी गयी तो उपकेन्द्र पर लगी इनकमिंग मशीन खराब हो गई।जिसकी मरम्मत होने के बाद करीब 4 बजे मसौली फीडर की बिजली चालू हो सकी। हालांकि बांसा, जकरिया फीडर में अधिक फाल्ट होने के कारण उसकी मरम्मत कार्य जारी था। एसडीओ रामगोपाल ने बताया कि क्षेत्र में करीब 35-40 पोल टूटे है।
यह भी पढ़े : Barabanki News: सीज़ होंगे 05 साल से रोड टैक्स चुकाए बिना ही सड़कों पर फर्राटा भर रहे 3900 वाहन
वही बीती मध्य रात्रि आयी तेज आंधी के दौरान सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रहरामऊ मे टिनशेड गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गयी। 60 वर्षीय राधेलाल पुत्र तुलसी टिनशेड के नीचे सो रहे थे। आंधी के दौरान टीन उड़ कर उनके ऊपर जा गिरी। जिसकी चपेट मे आने से राधेलाल की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं राजस्व टीम ने मौका मुआयना किया तथा परिजनों के कहने पर शव का पंचनामा कर दाह संस्कार कर दिया गया है।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
यह भी पढ़े : Barabanki News: NEET परीक्षा में सफल होकर जनपद का मान बढ़ाने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
805