Search
Close this search box.

Barabanki News: स्वास्थ्य सेवाओं की हक़ीक़त परखने CHC रामनगर पहुंची राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जीएम सुधा यादव

 

रामनगर-बाराबंकी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जीएम सुधा यादव ने शनिवार को अपनी टीम के साथ रामनगर सीएचसी का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत परखी। निरीक्षण के दौरान श्रीमती यादव ने मरीज़ों से बातचीत कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की और खामियां मिलने पर नाराज़गी जताते हुए व्यवस्था को ओर बेहतर बनाए जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण करती जीएम सुधा यादव
शनिवार को अपनी टीम के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जीएम सुधा यादव ने सबसे पहले अस्पताल के सभी चिकित्सकों एवं कर्मचारियों का परिचय प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने अस्पताल परिसर का भ्रमण कर इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, स्टॉक रूम, ब्लाक पब्लिक हेल्थ केयर सेंटर, प्रसव कक्ष आदि का गहनता से निरीक्षण किया। अस्पताल में मौजूद मरीजों से डॉक्टरों व दवाइयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली।

यह भी पढ़े : Barabanki News: आसमान से बरस रही आग, हीट स्ट्रोक से यात्री प्रतीक्षालय में बैठी अज्ञात महिला की मौत

मरीजों से शिकायत मिलने पर उन्होंने स्टोर रूम इंचार्ज से उपलब्ध दवाइयां की जानकारी लेते हुए पूछा कि कौन सी दवाइयां तुम्हें नहीं मिल रही है। जीएम सुधा यादव ने स्टॉक रजिस्टर चेक किया तो स्टॉक रजिस्टर सही नही मिला व स्टोर इंचार्ज एक्सपायरी दवाइयां के बारे में भी जानकारी नही दे सके। जिसपर उन्होंने नाराजगी जताते हुए स्टोर इंचार्ज को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े : Barabanki News: राज्य सूचना आयुक्त मोहम्मद नदीम ने किया दरगाह शरीफ “बूढ़े बाबा” के उर्स/मेले का उदघाटन

जीएम सुधा यादव ने लैब के निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद एलटी दिलीप कुमार गुप्ता से आवश्यक जानकारी ली तथा एसी न लगाए जाने का कारण पूछा। इसके बाद जीएम सुधा यादव ने मरीजो के पास मौजूद दवाइयों के पर्चों को देखा उसमें डॉक्टर के हस्ताक्षर के बाद पदनाम की मुहर नहीं लगी थी। जिस पर उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा जो डॉक्टर दवा लिखे उसकी मोहर जरूर लगी होनी चाहिए।

यह भी पढ़े : Barabanki News: लूट के मुकदमे में वांछित 03 शातिर लुटेरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध तमंचे व कारतूस बरामद

प्रसव कक्ष के निरीक्षण के दौरान प्रसव कक्ष में मौजूद मरीजो कि उपस्थित भर्ती अभिलेखों में दर्ज नहीं होने व स्टाफ नर्स व अन्य कर्मचारियो के चप्पल पहने मिलने पर जीएम सुधा यादव ने नाराजगी जताई। अस्पताल परिसर के भ्रमण के दौरान मरीजों के लिए कहीं पर पेयजल व्यवस्था न मिलने पर उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से पेयजल की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली मगर वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके।

यह भी पढ़े : Barabanki News: डीएम एसपी ने सुबेहा थाना परिसर में नवनिर्मित दिनेश वाटिका, आगंतुक कक्ष, स्नानागार एवं तृप्ति कक्ष का किया उदघाटन

अस्पताल परिसर में फैली गंदगी को देखकर उन्होंने सफाई कर्मचारी को मौके पर बुलाया उसने कहा कि अस्पताल में मेरी अकेले ही तैनाती है। कर्मचारियों की संख्या बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जीएम ने अस्पताल परिसर में पौधा रोपण किया तथा हर्बल गार्डन बनाए जाने के निर्देश दिए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए जीएम सुधा यादव ने कहा स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत परखने, मानव संसाधनों का उपयोग ठीक ढंग से हो रहा है या नहीं यह जानने टीम आई है।
निरीक्षण के दौरान क्वार्डिनेटर पंकज मौर्या, जिला कार्यक्रम अधिकारी अमरीश कुमार द्विवेदी, डीसीपीएम सुरेंद्र कुमार, डॉक्टर स्वप्निल, डॉ0 आशीष, डॉ0 सना हुसैन, अवधेश, समीर, संजय मिश्रा, गोपी, प्रभात, यशपाल सिंह, अभिषेक सहित भारी संख्या में स्वस्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18654
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!